menu-icon
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप ने @RoshanKrRai को किया X, कहा- ''मैं उत्तरी कैरोलिना के चुनाव अपडेट भेजूंगा''

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है. 5 नवंबर 2024 को अमेरिका की जनता अपने अगले राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए मतदान करेगी. इस चुनाव पर सभी की नजर है. तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी इस समय ना केवल अमेरिका में बल्कि पूरे देश में राष्ट्रपति चुनावों को लेकर शोर बरकरार है.

auth-image
Edited By: Madhvi Tanwar
Trump
Courtesy: Social Media

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है. 5 नवंबर 2024 को अमेरिका की जनता अपने अगले राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए मतदान करेगी. इस चुनाव पर सभी की नजर है. तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी इस समय ना केवल अमेरिका में बल्कि पूरे देश में राष्ट्रपति चुनावों को लेकर शोर बरकरार है. इसी शोरगुल के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति Donald J. Trump ने एक्स पर पोस्ट कर एक भारतीय नागरिक से ही वोट की मांग कर दी. क्योंकि एक बड़ी हस्ती होकर भारतीय नागरिक को ट्विट करना अपने आप में ही एक बड़ी बात है, लेकिन Donald J. Trump के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर इस समय हलचल मचा दी. क्योंकि वह चुनावी दौर में यह भूल बैठे की वह वो भारतीय से वोट मांग रहे है। दूसरी तरफ भारतीय नागरिक ने भी बेहद ही रोचक अंदाज में जवाब दिया है. 

Donald J. Trump ने @RoshanKrRai को किया X पोस्ट- 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई तमाम पोस्ट एक ही मिनट में आग की तरह वायरल हो जाती है. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी शोर शराबे के बीच एक भारतीय नागरिक रोशन राय को टैग करते हुए एक पोस्ट जिसमें ट्रंप ने लिखा की- मैं आपको उत्तरी कैरोलिना के लिए महत्वपूर्ण चुनाव अपडेट भेजूंगा। सुनिश्चित करें कि आप 5 नवंबर तक डोनाल्ड जे. ट्रम्प को वोट देने के लिए तैयार हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका से बाहर स्थित कई अन्य उपयोगकर्ताओं ने भी साझा किया कि उन्हें ट्रम्प अभियान से वही संदेश मिला है। 

 

पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटों में इस पोस्ट को 41,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर भ्रमित भारतीय उपयोगकर्ताओं की टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है, जो जानना चाहते हैं कि इस पोस्ट में अमेरिकी चुनावों के लिए भारतीय नागरिक को क्यों निशाना बनाया गया है। हालाँकि, ज़्यादातर उपयोगकर्ता इस विचित्र गड़बड़ी पर हँसे, जिसके कारण यह पोस्ट बना।

 

गौरतलब है कि वर्तमान समय में अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ़ रॉबिनेट बाइडेन जूनियर है. जो बाइडेन अमेरिकी राजनीतिज्ञ और संयुक्त राज्य अमेरिका के 46 वे राष्ट्रपति हैं. ऐसे में Donald J. Trump द्वारा किए गए इस बयान के आखिर क्या मायने सामने निकलते हैं यह तो चुनावी नतीजों के बाद ही सामने आएंगे. 

भारतीय ने दिया रोचक अंदाज में जवाब

Donald J. Trump द्वारा रोशन राय को टैग करने पर रोशन राय ने भी इसका जबाव दिया. इसमें रोशन राय ने रोचक अंदाज में लिखा- धन्यवाद, लेकिन आप कभी मेरे राष्ट्रपति नहीं बनेंगे। कमला हैरिस कभी मेरी राष्ट्रपति भी नहीं बनेंगी. दरअसल मैं भारत से हूं.... एक भारतीय हूं. अब देखना यह होगा कि क्या भारतीय द्वारा दी गई इस प्रतिक्रिया का जबाव Donald J. Trump दे पाएंगे



एक यूजर का कहना है कि- डोनाल्ड ट्रंप ने इन अनचाहे अभियान संदेशों को भेजने के लिए एलन मस्क से गठजोड़ किया है.भारत में यह आम बात है. कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका इतना बुरा है." वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "वाह!!! यह सम्मान की बात है. कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 'संभवतः भावी राष्ट्रपति' ने आपसे संपर्क स्थापित किया है."

77 वर्षीय रिपब्लिकन उम्मीदवार का मुकाबला डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस से होगा, जो एक भारतीय-अमेरिकी हैं और वर्तमान में अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं। ट्रम्प ने 2020 में व्हाइट हाउस में वापस आने का अपना आखिरी प्रयास खो दिया जब उन्हें जो बिडेन ने हराया।