menu-icon
India Daily

ट्रंप ने दिया PM मोदी को ये खास गिफ्ट, कहा - ये दोस्ती 'सुपरहिट' है

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने पहले चार वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उस समय की गर्मजोशी, उत्साह और विश्वास को वे फिर से महसूस कर रहे हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बार भी वे मिलकर आगे बढ़ेंगे.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
India-US Relations
Courtesy: India-US Relations

India-US Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. यह मुलाकात राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ लेने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली औपचारिक बैठक थी. इस दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी पुस्तक 'अवर जर्नी टुगेदर' गिफ्ट की और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को उनकी शानदार विजय के लिए बधाई देते हुए कहा, "मुझे आपसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है. मैं आपको आपके भव्य विजय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और बहुत शुभकामनाएं देता हूं."

भारत-अमेरिका रिश्तों को नई दिशा में ले जाने की प्रतिबद्धता

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ''राष्ट्रपति ट्रंप के पहले 4 वर्षों का अनुभव बहुत ही सकारात्मक था, जिसमें गर्मजोशी, उत्साह और विश्वास था. मुझे पूरा यकीन है कि हम अगले 4 वर्षों में भारत-अमेरिका संबंधों को दोगुनी गति से और मजबूत करेंगे.'' उन्होंने यह भी कहा कि भारत की जनता ने उन्हें तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनने का अवसर दिया है और यह उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फिर से काम करने का अवसर मिला है.

QUAD और IMEEC पर चर्चा

वहीं बताते चले कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत और अमेरिका की साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों और व्यवस्थाओं को सशक्त बनाती है. हम मिलकर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि बढ़ाने के लिए काम करेंगे. इस दिशा में QUAD की भूमिका महत्वपूर्ण होगी." उन्होंने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEEC) के तहत बुनियादी ढांचे पर भी मिलकर काम करने की बात की.

भारत का विकसित भारत-2047 का संकल्प

साथ ही मोदी ने भारत के विकास की दिशा में अमेरिका के लोगों को बताया कि भारत भी 'MIGA' (Make India Great Again) के संकल्प के साथ 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा, ''जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, तब यह 'MAGA' प्लस 'MIGA' बनकर 'MEGA' यानी 'Partnership for Prosperity' के रूप में उभरता है, जो हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और दृष्टिकोण देता है.''

ट्रंप की भारत यात्रा और ऊर्जा समझौते का जिक्र

बहरहाल, राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा, ''मैं व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए रोमांचित हूं. हम दोनों ने पांच साल पहले भारत यात्रा की थी, और यह एक अविश्वसनीय अनुभव था. अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष बंधन है." इसके अलावा, ट्रंप ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और उन्होंने एक महत्वपूर्ण ऊर्जा समझौते पर सहमति जताई है, और कहा, "हमारे बीच बहुत एकता है, और हमारी दोस्ती और भी मजबूत होने वाली है.''