'अमेरिका से करो ग्रेजुएशन, अपने आप मिलेगा ग्रीन कार्ड...', डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया चौंकाने वाला वादा
US Green Cards: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीन कार्ड को लेकर चौंकाने वाला वादा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई छात्र अमेरिका से ग्रेजुएशन करता है, तो उसे खुद ग्रीन कार्ड मिल जाएगा. हालांकि, इससे पहले उन्होंने देश में अवैध रूप से आए प्रवासियों के लिए कठोर बयानबाजी की है. अब चुनाव को लेकर उनका ये नया बयान सामने आया है.
US Green Cards: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में ग्रेजुएशन करने वाले विदेशी छात्रों को खुद-ब-खुद ग्रीन कार्ड मिलना चाहिए, ताकि वे अमेरिका में रह सकें. उन्होंने दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों को अमेरिका में बनाए रखने की जरूरत की बात कही. उन्होंने कहा कि जो अमेरिका में रहना चाहते हैं, उनके लिए वे एक ऐसी योजना बनाना चाहते हैं जिससे देश को फायदा हो सके.
ट्रंप ने ऑल-इन पॉडकास्ट के एक एपिसोड में कहा कि आप एक कॉलेज से स्नातक होते हैं, मुझे लगता है कि आपको इस देश में रहने के लिए यहां से ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को ग्रीन कार्ड मिलना चाहिए और इसमें जूनियर कॉलेज भी शामिल हैं. पॉडकास्ट को कई उद्यम पूंजीपतियों (Venture Capitalists) की ओर से होस्ट किया जाता है.
इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति ने अपने पूरे चुनावी अभियान में अवैध आव्रजन (Illegal immigration) के बारे में विवादास्पद बयानबाजी की है. हाल ही में उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना की और कहा कि वे (बाइडेन) अवैध रूप से सीमा पार करने वाले प्रवासियों की संख्या को कम करने में सक्षम नहीं हैं. ट्रंप अप्रवास (immigration) पर अपने सख्त रुख के लिए जाने जाते हैं.
फिर से राष्ट्रपति चुने गए तो क्या करेंगे ट्रंप?
पोलिटिको के अनुसार, उन्होंने वादा किया है कि अगर वे फिर से चुने गए तो वे बड़े पैमाने पर निर्वासन (Deportation) करेंगे, जन्मसिद्ध नागरिकता समाप्त करेंगे और कुछ मुस्लिम बहुल देशों से अमेरिका में प्रवेश करने वाले लोगों पर अपने प्रतिबंध को फिर से लागू करेंगे.
राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, ट्रंप ने लगातार अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर एक सीमा दीवार बनाने का वादा किया, हालांकि उनके पद छोड़ने तक केवल 452 मील की दीवार ही बनाई गई थी. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप का सुझाव उन लोगों पर भी लागू होता है जो अवैध रूप से देश में आए हैं.