'अमेरिका वापस आ गया...,' ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त संबोधन में बताया 43 दिनों का अचीवमेंट
Donald Trump congress speech: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कांग्रेस को एक विजयी संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने अपने शुरूआती 43 दिनों के अचीवमेंट के बारे में बताया और दावा किया कि उनके कार्यकाल में इन दिनों में कई बेहतरीन काम हुए हैं.
Donald Trump Congress Speech: अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल का 6 हफ्ता पूरा कर लिया है. इस मौके पर मंगलवार को कांग्रेस को एक विजयी संबोधन दिया. जिसमें उन्होंने अमेरिकी सरकार द्वारा उठाए गए कई साहसिक कदमों का जश्न मनाया. इस दौरान ट्रंप सरकार ने यह दावा किया कि पिछले 43 दिनों में उनके कार्यकाल के दौरान जितना काम हुआ है, उतना काम पिछले बाइडेन सरकार के पूरे कार्यकाल के दौरान नहीं हुआ.
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 'मेरे साथी नागरिकों, अमेरिका वापस आ गया है' कहकर संबोधन शुरू किया. इतना सुनते ही रिपब्लिकन समर्थक खड़े होकर तालियां बजाने लगें. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा राष्ट्र एक ऐतिहासिक पुनरुत्थान के कगार पर खड़ा है. जिसे दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा और शायद फिर कभी देख भी ना पाए.
पिछले प्रशासन में आर्थिक तबाही
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के बाद अपना कांग्रेस और रिपब्लिकन का पहला संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी आर्थिक चुनौतियों पर प्रकाश डाला. राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हमारी अर्थव्यवस्था को बचाना और कामकाजी परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाना शामिल है. उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं, हमें पिछले प्रशासन से एक आर्थिक तबाही और मुद्रास्फीति का दुःस्वप्न विरासत में मिला है.इसके बाद उन्होंने दावा किया कि दो दिन उन्होंने अंग्रेजी को अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर किया है.
टैरिफ वॉर को बताया जरूरी
ट्रंप ने अपने भाषण में टैरिफ वॉर को लेकर कहा कि वे हम पर जो भी टैरिफ लगाते हैं, हम उन पर टैरिफ लगाते हैं. वे हम पर जो भी टैक्स लगाते हैं हम उन पर टैक्स लगाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर वे हमें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक टैरिफ लगाते हैं, तो हम उन्हें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक बाधाएं लगाते हैं. उन्होंने कहा कि अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है. अब उन अन्य देशों के खिलाफ इसके इस्तेमाल को शुरू करने की हमारी बारी है. उन्होंने कहा कि औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं, जो हम उनसे वसूलते हैं जो की सही भी है. भारत हमसे 100 प्रतिशत टैरिफ वसूलता है. यह प्रणाली अमेरिका के लिए उचित नहीं है, यह कभी नहीं थी. ट्रंप ने बिडेन प्रशासन की आर्थिक नीतियों की तीखी आलोचना करते हुए आर्थिक तबाही के लिए दोषी ठहराया.
अमेरिका में केवल दो लिंग
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रम्प ने लिंग पहचान पर अपने प्रशासन के रुख की भी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हमने अपने पब्लिक स्कूलों से क्रिटिकल रेस थ्योरी के जहर को हटा दिया है. मैंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे यह अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति बन गई है कि केवल दो लिंग पुरुष और महिला हैं. अपने प्राइम-टाइम संबोधन के लिए दर्शकों में अपने करीबी सलाहकार एलोन मस्क के साथ 78 वर्षीय रिपब्लिकन अरबपति ने सीमा सुरक्षा पर अपने सख्त रुख को मजबूत किया.