Donald Trump Fired CQ Brown: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फोर्स जनरल सीक्यू ब्राउन को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पद से अचानक हटा दिया. यह कदम ट्रंप के उस फैसले का हिस्सा है जिसका उद्देश्य मिलिट्री नेतृत्व से उन व्यक्तियों को हटाना है जो रैंक के अंदर डायवर्सिटी और इक्वैलिटी के पक्ष में हैं.
ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल ब्राउन को पद से हटाने के बाद पेंटागन में हलचल मचने की संभावना है. अपने 16 महीने के कार्यकाल के दौरान, ब्राउन ने यूक्रेन युद्ध और मिडिल ईस्ट में बढ़ते संघर्षों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई, इस तरह उन्हें अचानक हटा देना और भी ज्यादा चौंकाने वाला फैसला हो जाता है.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ब्राउन के 40 वर्षों से ज्यादा सर्विस के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मैं जनरल चार्ल्स 'CQ' ब्राउन का हमारे देश के प्रति उनके 40 वर्षों से ज्यादा सर्विस के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनमें हमारी वर्तमान ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया. वह एक अच्छे नेता और महान व्यक्ति हैं और मैं उनके और उनके परिवार के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं."
ट्रंप ने एयर फोर्स के लेफ्टिनेंट जनरल डैन 'रैजिन' केन को अगला ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की. ट्रंप ने कहा, "आज, मैं एयर फोर्स के लेफ्टिनेंट जनरल डैन 'रैजिन' केन को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ का अगला अध्यक्ष चुनता हूं. जनरल केन एक पायलट, नेशनल सिक्योरिटी एक्सपर्ट, सक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर और एक वारफाइटर हैं, जिनके पास अहम इंटरएजेंसी और स्पेशल ऑपरेशन्स एक्सपीरियंस है." उन्होंने आगे कहा, "मेरे पहले कार्यकाल के दौरान, रैजिन ने ISIS खलीफा को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी. यह रिकॉर्ड समय में हुआ.”
ट्रंप ने कहा कि हालांकि जनरल केन को पहले प्रशासन के दौरान ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ में प्रमोशन नहीं दिया गया था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा, "साथ ही, मैंने सचिव पीट हेगसेथ को निर्देश दिया है कि वे पांच अन्य हाई-लेवल पोसिशन्स के लिए एनरोलमेंट प्राप्त करें, जिन्हें जल्द ही घोषित किया जाएगा."