Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप ने रोहित चोपड़ा को सीएफपीबी निदेशक पद से किया बर्खास्त, 2026 तक था कार्यकाल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो (CFPB) के निदेशक रोहित चोपड़ा को बर्खास्त कर दिया है। चोपड़ा, जो पूर्ववर्ती बाइडन प्रशासन के एक प्रमुख नियामक अधिकारी थे, को व्हाइट हाउस से ईमेल द्वारा बर्खास्तगी की सूचना दी गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rohit Chopra
Courtesy: X
फॉलो करें:

पाम बीच, 1 फरवरी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो (CFPB) के निदेशक रोहित चोपड़ा को बर्खास्त कर दिया है। चोपड़ा, जो पूर्ववर्ती बाइडन प्रशासन के एक प्रमुख नियामक अधिकारी थे, को व्हाइट हाउस से ईमेल द्वारा बर्खास्तगी की सूचना दी गई.

रोहित चोपड़ा का नाम डेमोक्रेटिक प्रशासन के प्रभावशाली अधिकारियों में शुमार था. उन्होंने ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद भी 20 जनवरी तक CFPB के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाले रखा. चोपड़ा को ट्रंप के पहले कार्यकाल में संघीय व्यापार आयोग (FTC) के डेमोक्रेटिक सदस्य के रूप में नामित किया गया था.

एलिजाबेथ वॉरेन के करीबी थे चोपड़ा

चोपड़ा को मैसाचुसेट्स की डेमोक्रेटिक सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन का करीबी माना जाता है. वॉरेन, जो अक्सर ट्रंप के निशाने पर रही हैं, ने चोपड़ा की बर्खास्तगी की निंदा करते हुए कहा, "चोपड़ा के नेतृत्व में CFPB ने मेहनतकश अमेरिकी परिवारों को धोखा देने वालों से बचाया, वॉल स्ट्रीट को जवाबदेह ठहराया और वित्तीय प्रणाली को अधिक समावेशी बनाया."

CFPB निदेशक पद पर बने रहने का था प्रावधान

कानूनी रूप से चोपड़ा का कार्यकाल पांच वर्षों के लिए तय था, जिसका अर्थ था कि वे इस पद पर बने रह सकते थे. हालांकि, उन्होंने पहले ही सार्वजनिक रूप से यह स्पष्ट कर दिया था कि यदि नए राष्ट्रपति उन्हें पद छोड़ने के लिए कहेंगे, तो वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.

क्या ट्रंप प्रशासन और अधिकारियों पर होगी और कार्रवाई?

ट्रंप द्वारा चोपड़ा की बर्खास्तगी को प्रशासनिक सफाई अभियान के रूप में देखा जा रहा है, जिसके तहत बाइडन प्रशासन में नियुक्त कई शीर्ष अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है. इस कदम से संकेत मिलता है कि ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में सरकारी एजेंसियों और वित्तीय संस्थानों पर अधिक नियंत्रण स्थापित करने की रणनीति अपना सकते हैं.