menu-icon
India Daily

जेलेंस्की को तानाशाह और पुतिन को...? रिपोर्टर के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब 

अमेरिका ने युद्ध को खत्म करने के लिए यूक्रेन पर दबाव बढ़ा दिया है. ट्रम्प ने जेलेंस्की के नेतृत्व की आलोचना की है और रूस के जारी हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Donald Trump on Volodymyr Zelenskyy and Putin
Courtesy: Social Media

Donald Trump on Volodymyr Zelenskyy and Putin: रूस और यूक्रेन के बीच 3 साल से चल रही जंग अब खत्म होने के कगार पर आ गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस जंग को रुकवाने की हर एक कोशिश कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की  को तानाशाह करारा दिया था. लेकिन जब इसी संबंध में उनसे एक रिपोर्टर ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में पूछते हुए कहा कि क्या आप पुतिन को तानाशाह मानते हैं? इस पर अमेरिका राष्ट्रपति ने जवाब नहीं दिया और इससे बचने की कोशिश की. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि वह और जेलेंस्की एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए एक साथ आएंगे. इस समझौते के तहत अमेरिका को यूक्रेन के खनिज संसाधनों से लाभ प्राप्त होगा. यह समझौता यूक्रेन को अमेरिकी मदद की भरपाई करने में मदद करेगा. ट्रंप ने कहा, "मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने वाला हूं, और शायद वह इस सप्ताह या अगले सप्ताह अमेरिका आएं."

पुतिन को तानाशाह कहने के सवाल पर क्या बोले ट्रंप

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ डोनाल्ड ट्रंप साधा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया. उसने पूछा-  आपने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को डिक्टेटर कहा था क्या आप राष्ट्रपति पुतिन को भी तानाशाह कहेंगे?

इस सवाल का जवाब ट्रंप बड़ी बुद्धिमानी के साथ देते नजर आए. उन्होंने कहा, " इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल मैं आसानी से नहीं करता. आगे देखिए इसमें क्या कैसे होता है."

वहीं, ट्रंप ने यह भी कह कि वह जल्द ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि आखिर यह मुलाकात कब और कहां होगी. 

ट्रंप ने युद्ध के लिए यूक्रेन को ठहराया जिम्मेदारी

ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका की स्थिति स्पष्ट की. उनके शब्दों से ये जाहिर हुआ कि वह यूक्रेन के नेतृत्व को लेकर आलोचनात्मक हैं और उसे ही युद्ध की स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया. डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि यूक्रेन के लिए अमेरिका ने लगभग 350 बिलियन डॉलर की सहायता दी है.