menu-icon
India Daily

ट्रंप की बेटी इवांका का अनोखा अदांज, जिउ-जित्सु में करतब दिखाते गिसेल बुंडचेन के ब्वॉयफ्रेंड को मैट पर पटका, वीडिया वायरल

ट्रंप की बेटी इवांका का अनोखा अदांज, जिउ-जित्सु में करतब दिखाते गिसेल बुंडचेन के ब्वॉयफ्रेंड को मैट पर पटका, वीडिया वायरल

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Donald Trump daughter Ivanka Trump Jiu-Jitsu training video

हाल ही में इवांका ट्रंप ने अपने जिउ-जित्सु स्किल से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इवांका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मियामी के एक जिम में जिउ-जित्सु की ट्रेनिंग लेती नजर आ रही हैं. यह जिम सुपरमॉडल गिसेल बुंडचेन के ब्वॉयफ्रेंड जोआकिम वैलेंटे का है. 43 साल की इवांका इस वीडियो में आत्मरक्षा के कई दांव-पेच दिखाती नजर आ रही हैं.  

ट्रेनर को हवा में उछालकर मैट पर पटका

वीडियो में इवांका ब्लू बेल्ट पहने हुए हैं, जो उनके जिउ-जित्सु में प्रगति का प्रतीक है. वह अपने ट्रेनर को हवा में उछालकर मैट पर पटक देती हैं. इसके अलावा, वह चाकू छीनने और मुक्कों का अभ्यास करती भी दिखाई देती हैं. यह कठिन ट्रेनिंग वैलेंटे ब्रदर्स स्टूडियो का हिस्सा है, जो 60 साल से अधिक समय से संचालित हो रहा है.  

वैलेंटे ब्रदर्स ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "जिउ-जित्सु सिर्फ एक मार्शल आर्ट नहीं है. यह प्राचीन परंपरा से उत्पन्न हुआ है और पीढ़ियों से संवारा गया है. यह शारीरिक आत्मविश्वास, मानसिक स्पष्टता और भावनात्मक संतुलन का मार्ग प्रदान करता है."  

राजनीति से परे हटकर जीवन जी रही इवांका
इवांका ट्रंप पिछले कुछ सालों से अपने परिवार और निजी जीवन पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. उन्होंने अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में वरिष्ठ सलाहकार की भूमिका निभाई थी, लेकिन उनके दूसरे कार्यकाल में वह राजनीति से दूर रहीं. उनकी शादी जेरेड कुशनर से हुई है और उनके तीन बच्चे हैं. इवांका का परिवार नियमित रूप से वैलेंटे ब्रदर्स स्टूडियो में प्रशिक्षण लेता है.  

जोआकिम वैलेंटे के बारे में

जोआकिम वैलेंटे का निजी जीवन भी चर्चा में रहा है. फरवरी में वह गिसेल बुंडचेन के साथ पहली बार पिता बने. गिसेल के पूर्व पति टॉम ब्रैडी से दो बच्चे हैं, जिनसे उनका तलाक 2022 में हुआ था.  

इंटरनेट पर जमकर आ रहे कमेंट
इवांका के इस वीडियो ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप मुझे फिर से प्रभावित करेंगी, लेकिन यह शानदार है." एक अन्य ने कहा, "महिलाओं का मार्शल आर्ट्स सीखना बहुत अच्छा है." कई लोगों ने उनकी तारीफ की, एक यूजर ने लिखा, "वाह! कमाल का प्रदर्शन. मैं अपनी बेटी के लिए इसे जरूर देखूंगी."  कुछ ने सुझाव दिया कि जिउ-जित्सु को लड़कियों के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए, क्योंकि यह चरित्र और ताकत को निखारता है.