menu-icon
India Daily

'गाजा में इतने कंडोम क्यों भेजे?' मस्क ने किया जनता के 4 अरब फूंकने का दावा, ट्रंप का खौला खून

ट्रंप ने मस्क के दावे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे अमेरिकी करदाताओं के पैसों का व्यर्थ उपयोग बताया. उन्होंने यह आरोप लगाया कि यह विवाद जानबूझकर राजनीतिक लाभ लेने के लिए उठाया गया है, और यह जनता के धन की बर्बादी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
elon musk donald trump

हाल ही में वाशिंगटन डीसी में ओवल ऑफिस में एलन मस्क और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक साथ प्रेस ब्रीफिंग दी, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. इनमें से एक प्रमुख विषय था मस्क द्वारा किए गए एक बयान से संबंधित, जिसमें उन्होंने यह दावा किया था कि अमेरिकी सरकार ने गाजा में 50 मिलियन डॉलर के कंडोम भेजे थे. इस मुद्दे पर ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे जनता के पैसे का दुरुपयोग बताया.

मस्क का दावे पर ट्रंप का खुलासा

मस्क ने X  पर यह दावा किया था कि जो बाइडन प्रशासन ने गाजा क्षेत्र में 50 मिलियन डॉलर का कंडोम भेजा था. हालांकि, बाद में यह पता चला कि मस्क का दावा गलत था, क्योंकि यह राशि गाजा (फिलीस्तीन) नहीं बल्कि मोजाम्बिक के गाजा प्रांत में AIDS और STD रोकथाम कार्यक्रम के लिए भेजी गई थी. मस्क ने बाद में यह स्वीकार किया कि उनकी कुछ बातें गलत हो सकती हैं और उन्हें सुधारने की आवश्यकता है, लेकिन उन्होंने अपने बयान पर अडिग रहते हुए यह कहा कि "50 मिलियन डॉलर का कंडोम भेजने का कोई औचित्य नहीं है."

ट्रंप की कड़ी प्रतिक्रिया
ट्रंप ने मस्क के दावे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे अमेरिकी करदाताओं के पैसों का व्यर्थ उपयोग बताया. उन्होंने यह आरोप लगाया कि यह विवाद जानबूझकर राजनीतिक लाभ लेने के लिए उठाया गया है, और यह जनता के धन की बर्बादी है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव करोलिन लेविट ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे "बेहद निराधार और हास्यास्पद" करार दिया और कहा कि यह केवल राजनीतिक रूप से प्रेरित एक विवाद था.

मस्क का ‘कंडोम बम’
इस विवाद में मस्क ने "मैगनम कंडोम" नामक ब्रांड का भी जिक्र किया, जो बड़े आकार के कंडोम के लिए प्रसिद्ध है. उनका यह बयान उस आरोप से जुड़ा था कि हमास (Hamas) कंडोम का उपयोग विस्फोटक युक्त गुब्बारों को इजरायल में भेजने के लिए कर रहा था, जिसे "कंडोम बम" के नाम से जाना जाता है. हालांकि इस संदर्भ में मस्क ने अपना मजाकिया और व्यंग्यात्मक रुख अपनाया.

मस्क और ट्रंप की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग
इस प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मस्क अपने छोटे बेटे 'लिटिल X' के साथ व्हाइट हाउस में उपस्थित थे. यह दुर्लभ अवसर था, जब मस्क और ट्रंप ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया और इस मुद्दे पर चर्चा की. मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह यह समझते हैं कि यह एक गंभीर मामला है और उसे ठीक से स्पष्ट किया जाना चाहिए.