चुनाव जीतने के बाद दुनिया भारत सहित दुनिया के कई बड़े देशों पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा सनसनी मचाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के लोगों को जल्द ही बड़ी राहत दे सकते हैं. अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने बुधवार को एक इंटरव्यू में दावा किया कि ट्रंप हर साल 1.5 लाख डॉलर से कम कमाई करने वाले लोगों के लिए आयकर को पूरी तरह खत्म कर सकते हैं. वर्तमान में, 1.5 लाख डॉलर सालाना कमाई करने वाले अमेरिकी नागरिक पर 22% टैक्स लगाया जाता है.
2017 की टैक्स कटौती योजना को लागू करने पर विचार
ट्रंप ने पहले भी अपनी 2017 की टैक्स कटौती योजना को दोबारा लागू करने और कई नई नीतियों की बात की है, जैसे टिप्स और ओवरटाइम वेतन पर टैक्स खत्म करना, बुजुर्गों की सोशल सिक्योरिटी पर कोई कर न लगाना, और 'मेड इन अमेरिका' उत्पादों के लिए कर में छूट देना.
सीबीएस से बात करते हुए लटनिक ने कहा, "टिप्स पर टैक्स न लगे, ओवरटाइम पर कर न देना पड़े, सोशल सिक्योरिटी पर कोई बोझ न हो—ये वो विचार हैं जो अमेरिका को बदल सकते हैं. मुझे पता है कि ट्रंप का लक्ष्य क्या है... 1.5 लाख डॉलर से कम कमाई करने वाले हर व्यक्ति के लिए आयकर को खत्म करना. यही उनका मकसद है और मैं इसके लिए काम कर रहा हूं."
बाइडेन की गलतियों से मंदी का खतरा
वाणिज्य सचिव ने ट्रंप की आर्थिक नीतियों का बचाव करते हुए टैरिफ जैसे कदमों को भी सही ठहराया. उन्होंने कहा, "ये नीतियां अमेरिका के लिए अब तक की सबसे महत्वपूर्ण चीज हैं. अगर मंदी का कोई खतरा है, तो वह सिर्फ बाइडेन प्रशासन की गलत नीतियों की वजह से है, जिनके साथ हमें जूझना पड़ा. ट्रंप की नीतियां राजस्व बढ़ाएंगी, विकास को गति देंगी और अमेरिका में कारखानों का निर्माण बढ़ाएंगी."
हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप प्रशासन इन टैक्स कटौतियों को कैसे लागू करेगा. राष्ट्रपति के इस कदम की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "यह शायद अमेरिकी इतिहास में सबसे लोकप्रिय कानूनों में से एक होगा." एक अन्य यूजर ने एक्स (जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर कहा, "1.5 लाख डॉलर से कम कमाई वालों के लिए आयकर खत्म करना शानदार कदम होगा. इससे न सिर्फ लाखों लोगों को मदद मिलेगी, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा." ट्रंप की इस संभावित नीति को लेकर अमेरिकी नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है, और लोग इसे लेकर अपनी उम्मीदें जता रहे हैं.