Champions Trophy 2025

ट्रंप ने निभाया अपना वादा, खरीदी एलन मस्क की टेस्ला कार, व्हाइट हाउस के बाहर लगी टेस्ला कारों की लाइन

ट्रंप के इस समर्थन के बाद, टेस्ला का स्टॉक करीब 4 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि एक दिन पहले ही यह 15 प्रतिशत गिर गया था, जो वर्षों में इसका सबसे बड़ा एकल दिन का गिरावट था.

Social Media

Donald Trump buys Tesla EV Car: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क से किया अपना वादा पूरा किया. उन्होंने मंगलवार को बताया कि वह टेस्ला की ईवी कार खरीदेंगे. और बुधवार को उन्होंने इस वादे को पूरा भी कर दिया.  व्हाइट हाउस के साउथ लॉन पर ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. टेस्ला के CEO एलन मस्क भी मौजूद थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्हाइट हाउस का माहौल कुछ अलग था, क्योंकि यहां पांच टेस्ला कारों को खड़ा किया गया था. ट्रंप ने इस मौके पर टेस्ला के रेड मॉडल S सेडान को खरीदने का वादा पूरा किया और इसे लेकर व्हाइट हाउस के बाहर दिखावा किया.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कुछ घंटे पहले ही यह घोषणा की थी कि वह टेस्ला की कार खरीदने वाले हैं. इसके बाद, टेस्ला कंपनी ने व्हाइट हाउस को पांच कारों की डिलीवरी की और उन्हें ट्रंप के लिए पार्क किया. जब ट्रंप मॉडल S के ड्राइवर सीट पर बैठे, तो उन्होंने कार के बारे में कहा, "वाह, यह तो बहुत सुंदर है. सब कुछ कंप्यूटर के जरिए नियंत्रित होता है."

सामने आया वीडियो

इस दौरान एलन मस्क ने भी मजाक करते हुए कहा, "अगर हम इस कार को शुरू करते हैं तो शायद सीक्रेट सर्विस को दिल का दौरा पड़ जाए!" उन्होंने यह भी बताया कि इस कार की गति इतनी तेज है कि यह कुछ ही सेकंड्स में 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

ट्रंप का समर्थन और टेस्ला की बढ़ती कीमत

ट्रंप ने कहा कि वह टेस्ला की कार के लिए चेक लिखेंगे, जो लगभग 80,000 डॉलर की है, और व्हाइट हाउस में इसे रखेंगे ताकि उनका स्टाफ इसका इस्तेमाल कर सके. उन्होंने एलन मस्क की सराहना करते हुए कहा, "यह एक शानदार उत्पाद है, जितना अच्छा हो सकता है. एलन ने अपनी पूरी ऊर्जा और जीवन इसे बनाने में लगा दिया है, और मुझे लगता है कि उन्हें नाहक तरीके से नकारात्मक रूप से ट्रीट किया गया है. हमें उन्हें सेलिब्रेट करना चाहिए."

टेस्ला के मार्केट कैप में बड़ा इजाफा

2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की बड़ी जीत के बाद, टेस्ला की वैल्यू $1.5 ट्रिलियन तक पहुंच गई थी, लेकिन तीन महीने के भीतर इसका स्टॉक 45 प्रतिशत गिर गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गिरावट के कारण टेस्ला की घटती बिक्री और ट्रंप के सरकारी कर्मचारियों की छंटनी से संबंधित प्रयासों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.