menu-icon
India Daily

'मुझे विश्वास है भारत टैरिफ कम करेगा', डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाई अकड़, क्या झुकेगा हिंदुस्तान?

Donald Trump on Reciprocal Tariff on India: अमेरिका 2 अप्रैल से कई देशों पर रेसीपोकल टैरिफ लगाएगा. अमेरिकी प्रशासन ने इसके बारे में पहले ही घोषणा कर चुका है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Donald Trump believes India is going to be lowering tariffs substantially
Courtesy: Social Media

Donald Trump on Reciprocal Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत अपनी अमेरिकी उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ में कमी करेगा. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे विश्वास है कि भारत शायद उन टैरिफों को काफी हद तक घटाएगा. लेकिन 2 अप्रैल से, हम उन्हें वही टैरिफ लगाएंगे जो वे हमें लगाते हैं."

ट्रम्प ने पहले यह घोषणा की थी कि 2 अप्रैल से उन देशों पर प्रतिशोधात्मक टैरिफ लागू होंगे, जो अमेरिकी आयातों पर उच्च शुल्क लगाते हैं. इस घोषणा से कुछ दिन पहले ही ट्रम्प ने यह दावा किया था कि भारत ने अपने टैरिफ में कमी करने पर सहमति व्यक्त की है. उन्होंने कहा था, "कोई तो है जो उन्हें उनके किए हुए के लिए बेनकाब कर रहा है."

क्या भारत अमेरिकी उत्पादों पर कम करेगा टैरिफ?

ट्रम्प ने यह भी कहा कि भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर अपने उच्च टैरिफ को कम करने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा, "भारत हम पर बहुत भारी टैरिफ लगाता है. आप वहां कुछ भी बेच नहीं सकते… लेकिन अब उन्होंने सहमति दी है कि वे अपने टैरिफ को बहुत कम करेंगे, क्योंकि अब कोई तो है जो उन्हें उनके किए हुए के लिए उजागर कर रहा है."

पहले ट्रम्प ने भारत को "टैरिफ किंग" और "बड़ा दुर्व्यवहार करने वाला" कहा था जब वह व्यापार बाधाओं पर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह टिप्पणी की थी. इस दौरान, उन्होंने भारत में व्यापार करने में आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया था.

ट्रम्प ने भारत के साथ व्यापारिक असंतुलन का भी जिक्र किया और कहा कि अमेरिका के पास भारत के साथ लगभग 100 अरब डॉलर का व्यापार घाटा है. उन्होंने इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए वार्ता की शुरुआत करने का ऐलान भी किया.

अमेरिकी शराब पर लगता है 150 फीसदी का टैरिफ

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भारत की आलोचना करते हुए कहा कि भारत अमेरिकी शराब पर 150 प्रतिशत टैरिफ और कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है. उन्होंने कहा, "भारत में अमेरिकी शराब पर 150 प्रतिशत टैरिफ है. क्या आपको लगता है कि इससे क्यूंटकी बोरबन को भारत में निर्यात करने में मदद मिल रही है? मुझे नहीं लगता. इसके अलावा, भारत कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ भी लगाता है."