Donald Trump assassination attempt suspect Ryan Routh: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश करने वाले संदिग्ध रयान राउथ ने 2024 में ट्रंप पर हमले से कुछ सप्ताह पहले यूक्रेन से एक रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) या स्टिंगर मिसाइल खरीदने की कोशिश की थी. यह दावा एक जस्टिस डिपार्टमेंट की रिपोर्ट से सामने आया है, जो फ्लोरिडा के दक्षिणी जिले में दायर की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, राउथ ने एक एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप के जरिए एक व्यक्ति से सैन्य-ग्रेड के हथियार खरीदने की कोशिश की थी, जिसे वह यूक्रेन का हथियार डीलर मानता था.
राउथ ने इस व्यक्ति से बातचीत में यह कहा था, "ट्रंप यूक्रेन के लिए अच्छा नहीं है. मुझे ऐसा उपकरण चाहिए जिससे मैं ट्रंप को चुनाव में भाग लेने से रोक सकूं." इसके बाद, उसने RPG या स्टिंगर मिसाइल की मांग की और कहा, "अगर तुम मुझे एक RPG या स्टिंगर भेज सको तो देखता हूं, क्या कर सकते हैं." रिपोर्ट के मुताबिक, राउथ ने ट्रंप के चुनावी विमान की एक फोटो भी उस व्यक्ति को भेजी थी, जिसमें लिखा था, "यह ट्रंप का विमान है, वह हर दिन इसमें सवार होता है."
मिसाइल की खरीदारी का प्रयास
संदिग्ध राउथ के संदेशों से साफ है कि वह ट्रंप को निशाना बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार था और इसके लिए उसे सैन्य स्तर के हथियारों की आवश्यकता थी. उसने यूक्रेन से इन हथियारों की खरीदारी के लिए संपर्क किया, जिससे यह भी साबित होता है कि उसका इरादा ट्रंप को गंभीर नुकसान पहुंचाने का था.
फ्लोरिडा में हत्या की कोशिश
14 सितंबर 2024 को राउथ ने ट्रंप पर हमला करने की कोशिश की थी जब वह फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में गोल्फ खेल रहे थे. लेकिन, एक सीक्रेट सर्विस एजेंट ने राउथ को झाड़ियों में देखा और ट्रंप के दिखने से पहले ही राउथ मौके से भाग निकला. अभियोजकों का कहना है कि राउथ ने इस हत्या के प्रयास की योजना कई हफ्तों से बना रखी थी.
राउथ की कानूनी स्थिति
राउथ ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है. उसकी वकील टीम अभियोजन पक्ष के द्वारा दी गई मुख्य गवाह की गवाही को चुनौती दे रही है. राउथ पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या की कोशिश, एक प्रतिबंधित अपराधी द्वारा हथियार रखने, और एक ऐसा हथियार रखने के आरोप हैं, जिनका सीरियल नंबर मिटाया गया था.