menu-icon
India Daily

चीन ने निकाल दी ट्रंप की हेकड़ी, 90 दिनों के लिए टैरिफ पर लगानी पड़ी रोक

ट्रंप ने कहा कि अगले 90 दिनों तक अमेरिका अन्य देशों के खिलाफ जवाबी टैरिफ लागू नहीं करेगा. यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब उनकी टैरिफ नीति ने बाजारों में हलचल मचा दी थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Donald Trump announces 90-day tariff pause but hikes China tariff to 125 percent

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपनी रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी पर 90 दिनों की रोक की घोषणा की. यह फैसला उनकी नीति के लागू होने के मात्र 24 घंटे बाद आया, जिसने व्यापार युद्ध की आशंका और वैश्विक मंदी की चिंताओं को जन्म दिया था. हालांकि, उन्होंने चीन पर टैरिफ को तत्काल प्रभाव से 104% से बढ़ाकर 125% करने का ऐलान भी किया.

90 दिनों की राहत का ऐलान

ट्रंप ने इस अस्थायी रोक को वैश्विक व्यापारिक तनाव को कम करने की दिशा में एक कदम बताया. उनकी घोषणा के मुताबिक, अगले 90 दिनों तक अमेरिका अन्य देशों के खिलाफ जवाबी टैरिफ लागू नहीं करेगा. यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब उनकी टैरिफ नीति ने बाजारों में हलचल मचा दी थी. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम अंतरराष्ट्रीय दबाव और आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने की कोशिश का हिस्सा हो सकता है.

चीन पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी
हालांकि, ट्रंप ने चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए टैरिफ को 125% तक बढ़ाने का फैसला किया. पहले यह शुल्क 104% था, लेकिन अब नई दर तुरंत लागू हो गई है. ट्रंप ने कहा कि यह कदम अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने और घरेलू उद्योगों को मजबूत करने के लिए जरूरी है. इससे पहले भी उन्होंने चीन को अपने टैरिफ हमलों का मुख्य निशाना बनाया था.

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर
इस घोषणा से जहां कुछ देशों को राहत मिल सकती है, वहीं चीन के साथ तनाव और गहरा सकता है. 125% टैरिफ से चीनी सामानों की कीमतें बढ़ेंगी, जिसका असर अमेरिकी उपभोक्ताओं और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर पड़ सकता है. ट्रंप का यह दोहरा रुख—90 दिनों की रोक और चीन पर सख्ती—दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है.