menu-icon
India Daily

'अगर अमेरिकन व्हिस्की से टैक्स नहीं हटाया तो...', ट्रंप ने यूरोपीय देशों को दी शराब पर 200% टैक्स लगाने की धमकी

उन्होंने आगे कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से यह टैरिफ नहीं हटाया गया तो अमेरिका फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों से आने वाले सभी मादक उत्पादों जैसे वाइन, शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. यह अमेरिका में वाइन और शैंपेन बिजनेस के लिए शानदार रहेगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Donald Trump American whiskey tariffs European Union 2OO percent tariffs

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अगर यूरोपीय देश अमेरिकी व्हिस्की पर टैक्स नहीं घटाते तो यूरोपीय देशों से आने वाली सभी वाइन व अल्कोहल उत्पादों पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट के जरिए ट्रंप ने कहा, 'टैक्स लगाने के मामले में यूरोपीय यूनियन सबसे ज्यादा क्रूर है, जिसे गठन अमेरिका का फायदा उठाने के मकसद से किया गया था, ने व्हिस्की पर 50% टैरिफ लगा दिया है.'

यूरोपीय देशों की शराब पर 200 प्रतिशत टैक्स लगाएंगे

उन्होंने आगे कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से यह टैरिफ नहीं हटाया गया तो अमेरिका फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों से आने वाले सभी मादक उत्पादों जैसे वाइन, शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. यह अमेरिका में वाइन और शैंपेन बिजनेस के लिए शानदार रहेगा.

व्यापार युद्ध को बढ़ावा

ट्रंप ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब यूरोपीय संघ ने घोषणा की है कि ट्रंप द्वारा इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर लगाए गए टैरिफ के जवाब में 26 बिलियन यूरो तक के अमेरिकी सामानों पर व्यापार प्रतिकात्मक उपाय लागू करेगा, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध को बढ़ावा मिलेगा.