उनसे से तो बहुत हैंडसम हूं,' डोनाल्ड ट्रंप ने फिर उड़ाया कमला हैरिस का मजाक

5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है लेकिन उससे पहले यहां हर दिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस पर लगातार निशाना साध रहे हैं. पेन्सिलवेनिया में एक चुनावी रैली में ट्रंप ने कहा, 'मैं उनसे ज्यादा अच्छा दिखता हूं. मुझे लगता है कि मैं कमला से ज्यादा अच्छा दिखता हूं'.

Social Media
India Daily Live

अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के राष्ट्रपति चुनाव में उतरने के बाद ही यहां की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कड़ी चुनौती मिलने के बाद कमला हैरिस पर लगातार निशाना साध रहे हैं. हाल ही में ट्रंप ने पेन्सिलवेनिया में एक चुनावी रैली में कहा, 'मैं उनसे ज्यादा अच्छा दिखता हू. मुझे लगता है कि मैं कमला से ज्यादा अच्छा दिखता हूं'.

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से ऐसा लगता है कि वह वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपे एक कालम से काफी भड़के हुए हैं, जिसमें हैरिस को खूबसूरत बताया गया है. कॉलमिस्ट पैगी नूनन ने लिखा था, 'आप कमला हैरिस की खराब से खराब फोटो ले लीजिए लेकिन उनकी खूबसूरती और सामाजिक गर्मजोशी उनके चेहरे पर एक अलग ही चमक पैदा करती है.'

'इस जाल में कभी मत फंसिए..'

इस पर ट्रंप ने अमेरिकी सीनेट के लिए चुनाव लड़ रहे एक रिपब्लिकन को बुलाकर इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, 'अब आपको इस तरह से कहने की परमिशन नहीं है, आप जानते हैं. डेविड, 'इस जाल में कभी मत फंसिए', डेविड, कृप्या कभी किसी महिला को सुंदर न कहें, क्योंकि ऐसा करने से आपका राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा'.

ट्रंप ने फिर उड़ाया कमला हैरिस का मजाक

बता दें कि पिछले तीन हफ्तों में ट्रंप ने हैरिस के खिलाफ कई व्यक्तिगत अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने हैरिस को पागल भी कहा. साथ उनकी जातीयता पर भी सवाल उठाया है और इतना ही नहीं उन्होंने इन व्यक्तिगत हमलों का हकदार माना जाता है. क्योंकि जिस पेन्सिलवेनिया में ट्रंप कमला पर अटैक कर रहे थे, वह उन राज्यों में से एक है जो चुनाव की दौड़ को निर्धारित करेगा.

ये भी देखें