menu-icon
India Daily

जॉन एफ कैनेडी की रहस्यमयी हत्याकांड का नया सच आएगा सामने? ट्रंप ने हजारों पन्नों की फाइलों को किया पब्लिक

Donald Trump administration made public files related to John F Kennedy assassination: अमेरिका ने पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी हत्याकांड से जुड़ी फाइलों को पब्लिक कर दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Donald Trump administration made public files related to John F Kennedy assassination JFK files
Courtesy: Social Media

America made public files related to John F Kennedy assassination: 18 मार्च, 2025 को अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े हत्यकांड से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक किया गया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या से जुड़े लगभग 80,000 पन्नों की गोपनीय फाइलें जनता के सामने आ गईं. यह फाइलें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर पब्लिक की गईं, जो चुनावी वादे के तहत शेष सभी गोपनीय दस्तावेजों को उजागर करने का प्रयास कर रहे थे. ये दस्तावेज नेशनल आर्काइव्स में रखे गए थे और इनमें नए खुलासे किए गए हैं, जिनमें 2,400 नई एफबीआई फाइलें शामिल हैं. अब इन दस्तावेजों के माध्यम से 22 नवम्बर 1963 को डलास, टेक्सास में हुई इस हत्याकांड के रहस्यों को फिर से सुलझाने की उम्मीद जताई जा रही है.

कैनेडी हत्याकांड पर उठे थे सवाल

जॉन एफ कैनेडी की हत्या 22 नवंबर 1963 में हुई थी. उस समय से ही इस मामले को लेकर कई तरह की साजिशों के आरोप लगाए गए. आधिकारिक जांच ने यह निष्कर्ष निकाला था कि ली हार्वे ऑसवॉल्ड नामक एक व्यक्ति ने अकेले ही गोली चलाकर राष्ट्रपति को मार डाला था. लेकिन कई दशकों से इस कथन पर सवाल उठते रहे हैं. अमेरिकी लोग अब भी इस निष्कर्ष को पूरी तरह से मानने को तैयार नहीं हैं.

अब, ट्रंप के द्वारा जारी की गई इन नई फाइलों में कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जो इस कुख्यात हत्याकांड में सीआईए, माफिया, और संभवतः एक और शूटर के शामिल होने की ओर इशारा करते हैं. इन दस्तावेजों ने इस प्रचलित धारणा को चुनौती दी है कि ऑसवॉल्ड अकेला हत्यारा था. हालांकि, इनमें कोई ठोस "स्मोकिंग गन" जैसे सबूत नहीं मिलें, फिर भी ये नए खुलासे पुरानी थ्योरीज को और बल देते हैं.

1992 में इस हत्याकांड की फाइलों को 2017 तक उजागर करने का आया था आदेश

1992 में, अमेरिकी कांग्रेस ने JFK हत्याकांड से जुड़ी सभी फाइलों को एक स्थान पर संकलित करने का आदेश दिया था, ताकि वे सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हो सकें. इस प्रक्रिया को 2017 तक पूरा किया जाना था. लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कई बार इसका विस्तार किया गया.

2017 में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद वादा किया था कि वह इस मामले से जुड़ी सभी फाइलों को सार्वजनिक करेंगे, लेकिन सुरक्षा कारणों से कुछ फाइलें उन्होंने रोक दीं. राष्ट्रपति जो बाइडन के शासन में भी कुछ दस्तावेजों को जारी किया गया, लेकिन कई महत्वपूर्ण फाइलें अब तक सार्वजनिक नहीं हो पाई थीं.