बर्खास्त किए गए चीनी विदेश मंत्री का है इस हसीना के साथ अफेयर, रिपोर्ट में आए चौंकाने वाले खुलासे
China News: हाल ही में चीन ने अपने विदेश मंत्री किन गैंग को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते पद से हटा दिया था.इस बीच फू ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि वह जल्द अपने बच्चे के साथ चीन वापस लौटेंगी.
China News: जुलाई में चीन के तत्कालीन विदेश मंत्री किन गैंग को उनके पद से हटा दिया गया था. गैंग चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के सबसे करीबी लोगों में से एक थे. एक टीवी एंकर के साथ उनके रिश्तों की वजह से उन्हें विदेश मंत्री के पद से बेदखल कर दिया गया था.
गैंग का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
रिपोर्ट के मुताबिक, किन गैंग के एक टीवी प्रेजेंटर के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उन्होंने सरोगेसी की मदद से एक बच्चे को जन्म दिया है. किन गैंग का संबंध हांगकांग की चीनी ब्रॉडकॉस्टर फीनिक्स के प्रमुख टॉक शो की एंकर फू जियाओटियन के साथ रिश्ते में थे.
सरोगेसी के जरिए बच्चे का हुआ जन्म
CNN की रिपोर्ट में दो लोगों के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने किसी कॉमन फ्रेंड से सुना है कि जियाओटियन ने सरोगेसी की मदद से बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इस बच्चे के पिता कौन हैं. किन गैंग को उनके पद से हटाए जाने के चीनी मीडिया ने भरसक प्रयास किए, लेकिन चीनी सरकार ने गैंग की बर्खास्तगी को लेकर कुछ नहीं कहा.
अफेयर की वजह से पद से हुई छुट्टी
सीएनएन की खबर के मुताबिक, बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में चीन के विदेश मंत्रालय से किन गैंग के बारे में सवाल पूछा गया था, लेकिन चीनी विदेश मंत्रालय ने यह कहकर इस मुद्दे को टाल दिया कि सवाल किसी राजनयिक मुद्दे पर नहीं पूछा गया. वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक,चीनी अधिकारियों से किन गैंग कहा था कि उन्हें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से पद से हटाया गया था.
कौन है बच्चे का पिता?
मार्च में फू जियाओटियन ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की तस्वीर शेयर की थी. इस पर उन्होंने कैप्शन दिया था एक विजयी संघर्ष. यह पोस्ट उन्होंने तब लिखी थी जब किन गैंग को स्टेट काउंसलर के पद पर नियुक्ति मिली थी. इससे पहले एक पोस्ट में फू ने कहा था कि उनके बच्चे का पिता अमेरिकी नहीं है वह जल्द ही चीन वापस लौट आएंगी.
यह भी पढ़ेंः कनाडा के ऊपर साइबर हमला, इंडियन हैकर्स ने हैक की कनाडाई आर्मी की वेबसाइट!