menu-icon
India Daily

Pakistan Terror Support: 'अमेरिका के लिए गंदा काम किया...,'आतंक के समर्थन पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ख्वाजा आसिफ का कबूलनामा

Pakistan Terror Support: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्काई न्यूज से बातचीत में आतंकवाद के समर्थन की बात स्वीकार की और कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के लिए 'गंदा काम' कर रहा है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Khawaja Asif
Courtesy: Social Media

Pakistan Terror Support: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिससे पड़ोसी मुल्क की दोहरी नीतियों की पोल खुल गई है. स्काई न्यूज से बातचीत में आसिफ ने न सिर्फ पाकिस्तान की आतंकवाद को समर्थन देने की बात स्वीकारी, बल्कि यह भी कबूल किया कि उनका देश दशकों तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए 'गंदा काम' करता रहा है.

'पाकिस्तान ने तीन दशक तक किया गंदा काम'

बता दें कि एक वायरल वीडियो में ख्वाजा आसिफ कहते नजर आ रहे हैं, ''हम करीब 30 साल से अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के लिए गंदा काम कर रहे हैं.'' उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान सरकार की ओर से सहयोग, फाइनेंसिंग और संरक्षण मिला है. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं.

'हमने भारी गलती की' - ख्वाजा आसिफ

वहीं बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, ''यह हमारी गलती थी और हमें उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी. अगर हम सोवियत युद्ध और 9/11 के बाद के संघर्ष में शामिल न होते, तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड साफ होता.'' उन्होंने ये भी जोड़ा कि भारत के साथ 'पूरी तरह युद्ध' की संभावना को नकारा नहीं जा सकता.

भारत ने किया पाकिस्तान को बेनकाब

बताते चले कि भारत लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के उन तत्वों को उजागर करता आ रहा है, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को हवा देने में अहम भूमिका निभाते हैं. ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में पनाह देने से लेकर हालिया पहलगाम हमले तक, इस्लामाबाद की संलिप्तता जगजाहिर हो चुकी है.

भारत की सख्त कार्रवाई और कूटनीतिक कदम

हालांकि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं. इनमें सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को सस्पेंड करना, अटारी ICP को बंद करना, और सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार शामिल है.

PM मोदी का कड़ा संदेश

इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों को ढूंढ निकालेगा और उन्हें सजा देगा. हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक पीछा करेंगे.''