menu-icon
India Daily

लॉस एंजिल्स के जंगल बने 'भस्मासुर' 5 मौतें और अरबों का साम्राज्य देखते देखते हुए स्वाहा, वीडियो में देखें तबाही का मंजर

लॉस एंजिल्स काउंटी के जंगलों में भयंकर आग का कहर जारी है. अब तक इस विनाशकारी आग की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Los Angeles County WILDFIRE
Courtesy: X

Wildfire in Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के काउंटी में फैली आग अब तबाही मचा रही है. ये विनाशकारी आग काउंटी के इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में से एक है. सांता एना की तेज़ हवाओं ने मंगलवार को लगी ख़तरनाक जंगल की आग को और भड़का दिया है.

हालांकि बुधवार रात से हवाएं धीमी पड़ने लगी लेकिन हॉलीवुड हिल्स में फैली आग ने तबाही मचने का सिलसिला कम नहीं होने दिया. इस आपदा के कारण लोग खतरनाक परिस्थितियों से गुजर रहे है. प्रदूषित हवा और असुरक्षित पानी ने कई क्षेत्रों में जीवन मुश्किल बना दिया है.


जंगलों में आग से हाहाकार

लॉस एंजिल्स काउंटी के जंगलों में भयंकर आग का कहर जारी है. अब तक इस विनाशकारी आग की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है. ये विनाशकारी आग काउंटी के इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में से एक है. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. 

आग का दायरा और तबाही का मंजर

मालिबू और सांता मोनिका के समुद्र तटीय क्षेत्र में भड़की पैलिसेड्स आग ने 17,000 एकड़ से अधिक भूमि को अपनी चपेट में ले लिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह लॉस एंजिल्स काउंटी की अब तक की सबसे विनाशकारी आग है. आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन तेज हवाओं और सूखे मौसम के कारण यह बेकाबू होती जा रही है. लगातार चलती तेज हवाएं आग को भड़काने का काम कर रहीं हैं. 

स्वास्थ्य और जनजीवन पर प्रभाव

इस आपदा के कारण लोग खतरनाक परिस्थितियों से गुजर रहे है. प्रदूषित हवा और असुरक्षित पानी ने कई क्षेत्रों में जीवन मुश्किल बना दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्रदूषण फेफड़ों और रक्तप्रवाह में घुसकर गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं. 

स्कूल-कॉलेज बंद, ठप हुई पढाई 

काउंटी के जंगलों में भयंकर आग ने शिक्षा पर भी प्रभाव डाला है. लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने अपने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. बता दें अब तक दो स्कूल पूरी तरह जलकर राख हो चुके हैं, जिससे सैकड़ों छात्र और उनके परिवार प्रभावित हुए हैं. 

हॉलिवुड कलाकार घर छोड़कर भागे, ऑस्कर नॉमिनेशन हुआ पोस्टपोन

काउंटी के जंगलों में फैली इस भीषण आग ने सिर्फ जान-माल को ही नहीं बल्कि मनोरंजन इंडस्ट्री को भी तबाह कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिल्स काउंटी में लगी जंगल की आग की वजह से एक लाख से ज्यादा निवासियों को घर खाली करने के आदेश दिए गए हैं. इलाके में रहने वाले कई हॉलिवुड कलाकार घर भी छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए वहीं ऑस्कर नॉमिनेशन भी पोस्टपोन हो गया है.