Couple Deported After 35 Years: कैलिफोर्निया के एक परिवार के लिए यह एक दर्दनाक और अचानक हादसा बन गया जब अमेरिकी अधिकारियों ने 35 सालों से अमेरिका में रह रहे ग्लेडिस और नेल्सन गोंजालेज को निर्वासित कर दिया. उनका तीन बेटियां अमेरिका में ही पैदा हुई थीं और इस कदम से काफी शॉक में हैं.
ग्लेडिस गोंजालेज (55) और नेल्सन गोंजालेज (59) को 21 फरवरी को अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में लिया था. लगभग तीन सप्ताह हिरासत में रखने के बाद, 18 मार्च को उन्हें कोलंबिया वापस भेज दिया गया. ये पति-पत्नी 1989 में अमेरिका आए थे और जल्द ही इन्होंने अपनी जिंदगी यहां शुरू की. कुछ ही समय में ये अमेरिका में रच-बस गए. यहीं पर उनकी बेटियां पैदा हुईं.
उनकी बेटियों के अनुसार, कपल ने हमेशा इमिग्रेशन नियमों का पालन किया था, रेगुलर चेक-इन किया था और कानूनी तरीके से देश में रहने का रास्ता ढूंढ रहे थे. उनकी बेटी स्टेफनी गोंजालेज ने परिवार के लिए एक GoFundMe पेज पर लिखा, 'करीब चार दशकों तक उन्होंने यहां अपनी जिंदगी बनाई, तीन बेटियों को पाला, कम्यूनिटी में योगदान दिया और हाल ही में अपने पहले पोते का स्वागत किया. अब, उनके साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है.' इनकी बेटियों ने कहा कि ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं था और यह हमारे परिवार के लिए मानसिक और आर्थिक रूप से काफी तनावपूर्ण समय है.
इमिग्रेशन अटॉर्नी मोनिका क्रूम्स ने बताया कि गोंजालेज कपल ने कई सालों तक नागरिकता लेने के लिए वैध रास्तों की तलाश की, टैक्स पेमेंट किया और कभी भी कानून के साथ कोई समस्या नहीं आई. वे कानूनी रास्ते से ही अपनी हर मुश्किल आसान बनाना चाहते थे.
क्रूम्स ने यह भी आलोचना की कि कपल को बिना कोई समय दिए निर्वासित कर दिया गया, जिससे वे अपनी बेटियों और पोते से अलविदा ले सकें. कस्टम्स एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट के अनुसार, गोंजालेज कपल ने 2000 से 2021 के बीच अमेरिका में रहने के लिए सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल किया था. अधिकारियों ने बताया कि नेल्सन गोंजालेज ने 1992 में शरण के लिए आवेदन किया था, लेकिन 1998 में वह मामला बंद कर दिया गया था, और 2000 में उन्हें स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश दिया गया था.