Delhi Assembly Elections 2025

अमेरिकी विमान से वापस भारत भेजे गए 104 भारतीयों की दर्दनाक दास्तान

अमेरिकी विमान से बुधवार को लाए गए 104 निर्वासितों में शामिल जसपाल सिंह ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उन्हें (निर्वासित प्रवासियों के) हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांधी गईं तथा अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही उन्हें हटाया गया.

social media

अमेरिका से निर्वासित 104 भारतीयों को लेकर अमेरिकी वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान बुधवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा. इन निर्वासितों में से एक जसपाल सिंह ने बताया कि उन्हें और अन्य निर्वासितों को पूरी यात्रा के दौरान हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांधी गईं.

गुरदासपुर जिले के हरदोरवाल गांव के रहने वाले 36 वर्षीय जसपाल सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को अमेरिकी सीमा पार करने के बाद उन्हें अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने पकड़ लिया था. विभिन्न राज्यों से 104 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को यहां उतरा। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा वापस भेजा गया यह भारतीयों का पहला जत्था है.

जसपाल सिंह ने बताया कि वह 24 जनवरी को अमेरिकी सीमा पार करने के बाद अमेरिकी सीमा गश्ती दल के हाथों पकड़े गए थे. उन्होंने बताया कि उन्हें अमेरिका में 11 दिनों तक हिरासत में रखा गया और फिर वापस भारत भेज दिया गया. इन निर्वासितों में से 33 हरियाणा और गुजरात से, 30 पंजाब से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तथा दो चंडीगढ़ से हैं. इनमें 19 महिलाएं और 13 नाबालिग शामिल हैं.

निर्वासितों ने बताया कि उन्हें अमेरिका पहुंचने के लिए अवैध तरीकों से ले जाया गया था. उन्होंने बताया कि उन्हें कई देशों से होकर गुजरना पड़ा और उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)