उत्तरी अफ्रीका के सूडान में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां के ओमदुरमान शहर में एक मिलेट्री एयरक्राफ्ट दुर्घटना में क्रैश हो गया है. जिसमें मृतकों की संख्या बुधवार (26 फरवरी) को बढ़कर कम से कम 46 हो गई, जो पिछले दो दशकों में देश में होने वाली सबसे घातक विमान दुर्घटनाओं में से एक है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि, यह दुर्घटना मंगलवार को ओमदुरमान के एक आवासीय इलाके में हुई, जिससे 10 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे.
विमान के एक्सीडेंट का कारणों का अभी तक नहीं चला पता
सरकारी खारतूम मीडिया कार्यालय के अनुसार, दुर्घटना में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुरू में 19 मृतकों की संख्या दी गई थी. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि यह विमान ओमदुरमान के उत्तर में स्थित वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बता दें कि, ओमदुरमान, खारतूम की जुड़वां राजधानी है.
ओमदुरमान के क़रारी जिले में हुई घटना
बता दें कि, ये विमान एक्सीडेंट के बाद ओमदुरमान के क़रारी जिले में कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, विमान रेड सी तट पर स्थित पोर्ट सूडान जा रहा था, जो सैन्य समर्थित सरकार का मुख्यालय है. दुर्घटना ओमदुरमान के अल-थवरा इलाके में हुई. दुर्घटना के समय जोरदार विस्फोटों की आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे ओमदुरमान में धुएं और धूल के घने बादल फैल गए.
सूडान में विमान दुर्घटनाएं होनी है आम बात
सूडान में विमान दुर्घटनाएं अक्सर होती रही हैं, जिनका मुख्य कारण देश की खराब विमानन सुरक्षा रिकॉर्ड है. साल 2020 में, पश्चिमी सूडान के डारफुर इलाके में एक रूसी एंटोनोव विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 16 लोगों की मौत हुई थी. साल 2003 में भी सूडान एयरवेज का एक विमान आपातकालीन लैंडिंग करने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 116 लोग मारे गए थे.
सूडान में युद्ध और आतंकवाद की क्या है स्थिति!
बता दें कि, सूडान में 2023 से गृह युद्ध की स्थिति बनी हुई है, जब सैन्य और पैरामिलिट्री समूह, रैपिड सपोर्ट फोर्सेस (RSF) के बीच संघर्ष खुलकर युद्ध में बदल गया. इस युद्ध ने शहरी इलाकों को नष्ट कर दिया है, और डारफुर क्षेत्र में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. हाल ही में, RSF ने दक्षिण डारफुर के नयाला में एक सैन्य विमान को गिराने का दावा किया था.