म्यांमार में 28 मार्च को आए दो शक्तिशाली भूकंपों ने भारी तबाही मचाई है. 7.7 और 6.4 तीव्रता के इन भूकंपों के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 3,354 हो गई है. यह जानकारी देश की सैन्य सरकार ने शनिवार देर रात जारी की. भूकंप का केंद्र मांडले और सागाइंग क्षेत्र के पास था, जहां बड़े पैमाने पर इमारतें ढह गईं और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा. राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन दुर्गम इलाकों तक पहुंचने में दिक्कतों के कारण मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
भूकंप की तीव्रता और प्रभाव
Death toll from the twin 7.7 and 6.4 earthquakes in Myanmar on March 28 reaches 3,354 people pic.twitter.com/j4fPx0pp4I
— RT (@RT_com) April 5, 2025
राहत कार्यों में चुनौतियां
बचाव दलों को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इरावदी नदी पर एक प्रमुख पुल के ढह जाने से कई इलाकों का संपर्क टूट गया है. म्यांमार के सैन्य शासक मिन आंग ह्लाइंग ने कहा, "मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं." भारत और चीन सहित कई देशों ने मदद के लिए टीमें भेजी हैं, लेकिन अस्पतालों में जगह की कमी और दवाइयों की किल्लत चुनौती बनी हुई है.
वैश्विक सहायता और भविष्य
संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार के लिए आपातकालीन सहायता की अपील की है. यह सदी का सबसे घातक भूकंप माना जा रहा है, जिसने देश को गहरे संकट में डाल दिया है.