उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन का तानाशाही रूप एक बार फिर सभी के सामने आ गया है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां देश में बाढ़ को रोकने में विफल होने के कारण 30 सरकारी अधिकारियों को फांसी पर लटका दिया गया है. वहीं कुछ और अधिकारियों को मौत की सजा देने का आदेश जारी कर दिया गया है.दरअसल उत्तर कोरिया में अब तक 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. चागांना प्रांत में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सबसे अधिक मौत हुई है.
टीवी चैनल ने उत्तर कोरियाई अधिकारी का हवाला देते हुए बताया है कि जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पिछले महीने के अंत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 20 से 30 अधिकारियों को एक साथ मार दिया गया था. उत्तर कोरियाई केंद्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि किम जोंग उन ने जुलाई में चीन की सीमा के पास चागांग प्रांत में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद अधिकारियों को कड़ी सजा देने का आदेश दिया था. केसीएनए के अनुसार सिनुइजू में आयोजित एक इमरजेंसी पोलितब्यूरो बैठक में किम जोंग उन ने अपने अधिकारियों से उन लोगों को सख्ती से दंडित करने के लिए कहा था, जिन्होंने आपदा प्रबंधन के लिए अपनी जिम्मेदारी की उपेक्षा की .
बता दें कि जुलाई महीने में उत्तर-पश्चिम प्रांत में भयंकर बाढ़ आई थी, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए थे और करीब 4000 हजार लोगों की मौत हो गई. दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक बाढ़ से मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक हो सकती है.
ये भी देखें