menu-icon
India Daily

Video: ऑस्ट्रेलिया में 7.3 तीव्रता का आया खतरनाक भूकंप, तांडव के वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया में आए भूकंप के बाद के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के दूतावास भवनों को भारी नुकसान हुआ है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Australia earthquake video
Courtesy: x

Australia Earthquake: मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व में स्थित द्वीप वानुअतु में 7.3 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया, जिससे राजधानी पोर्ट विला में बड़ा विनाश हुआ. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:47 बजे आया, जो मुख्य द्वीप इफेट के तट से लगभग 30 किमी दूर, 57 किमी की गहराई पर था.

भूकंप के झटके को दिखाने वाले कई वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं. एक्स पर वायरल एक क्लिप में सीसीटीवी फुटेज में कबाड़खाने को पहले हिलते हुए और फिर हिंसक रूप से हिलते हुए दिखाया गया है.

इस अफरा-तफरी के बीच, एक कुत्ता भागता हुआ कैमरे में दिखाई दिया, जिसके तुरंत बाद एक आदमी भी भागता हुआ दिखाई दिया, जो छिपने के लिए दौड़ा.

एक अन्य वीडियो में भूकंप के बाद की स्थिति दिखाई गई, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांसीसी दूतावास की इमारतों को काफी नुकसान हुआ है. एक चित्र में पेड़ उखड़कर सड़क के बीचों-बीच फैला हुआ दिखाई दे रहा है.

अमेरिकी दूतावास की पहली मंजिल क्षतिग्रस्त हो गई. फुटेज में कथित तौर पर ढहा हुआ दूतावास दिखाया गया है, जिसमें लोगों के अंदर फंसे होने की खबरें हैं. 

अन्य क्लिप में दोपहर के भीषण भूकंप के बाद पोर्ट विला में केयर इंटरनेशनल के कार्यालय को भारी नुकसान दिखाया गया.

शहर में कई बड़ी इमारतें कथित तौर पर ढह गई हैं, साथ ही राजधानी के अधिकांश हिस्से में बिजली की व्यापक कटौती और पानी की आपूर्ति में व्यवधान हुआ है.