menu-icon
India Daily

Crime News: इलेक्ट्रीशियन-प्लंबर बन 31 महिलाओं को उतारा मौत के घाट, जानें अब किस हाल में है वो सीरियल किलर?

Crime News: रूस से एक खौफनाक खबर सामने आई है. यहां 31 महिलाओं की हत्या करने और 34 से ज्यादा महिलाओं पर हमला करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने उसे कठोर सजा सुनाई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Crime News, Russian Serial killer, Russia Crime News, Russian Women killer

Crime News: अगर आपके घर में कोई इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर या फिर सोशल वर्कर आ रहा है तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है. इन लिबाजों में कातिल भी हो सकता है. रूस में एक ऐसे ही सीरियल किलर को कठोर सजा सुनाई गई है. उसने अपने इलाके में 31 महिलाओं को शिकार बनाया. गला घोंटकर हत्या करने के बाद घरों में लूटपाट करता था. 

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेडिक टैगिरोव रूसी सीरियल किलर, जिसे वोल्गा मैनियाक के नाम से जाना जाता है. वो घरों में घुसने के लिए सोशल वर्कर, इलेक्ट्रीशियन या फिर प्लंबर का रूप लेता था. इसके बाद घरों में अकेली महिलाओं की गला घोंट कर हत्या करता था.

गुरुवार को कोर्ट ने सुनाई ये सजा

टीएएसएस न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार वोल्गा मेनियाक के नाम के एक रूसी सीरियल किलर को 31 बुजुर्ग महिलाओं की हत्या के लिए गुरुवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

पुलिस ने 2020 में किया था गिरफ्तार

रेडिक टैगिरोव को हत्याओं के शक में साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले रेडिक को 2011 और 2012 के बीच मास्को से करीब 730 किमी (450 मील) पूर्व में तातारस्तान क्षेत्र और उसके आसपास के 15 शहरों में बैन किया था. 

लॉ इन्फोर्समेंट एजेसियों (कानून प्रवर्तन एजेंसियों) ने कहा है कि आरोपी महिलाओं की हत्या के बाद घरों में लूट मचाता था. रिपोर्ट में कहा गया है कि वह पहले ताला बनाने का काम करता था. इस दौरान वो छोटी-मोटी चोरियां करता था, जिसके लिए कई बार जेल भी जा चुका है.

34 महिलाओं पर हमले का भी पाया दोषी

टीएएसएस की ओर से कहा गया है कि कजान शहर की कोर्ट ने आरोपी को 31 बुजुर्ग महिलाओं की हत्या और 34 से ज्यादा महिलाओं पर हमले के आरोप में दोषी माना है. आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.