'जनवरी में फिर कहर मचा सकता है कोरोना', चीन सरकार का दावा
Corona Virus News: चीनी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जनवरी माह में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल सकती है. अधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी में इस महीने व्यापक उछाल आने की आशंका है.
Corona Virus News: कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल सकता है. चीन के सरकार के मुख पत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीनी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जनवरी माह में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल सकती है. अधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी में इस महीने व्यापक उछाल आने की आशंका है.
चीन के हेल्थ मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन एमआई फेंग ने रविवार को कहा कि पूरे देश में स्वास्थ्य केंद्रों पर रोगियों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखा गया है. फिलहाल सांस संबंधी बीमारियां जिनमें मुख्य रूप से इन्फ्लूएंजा शामिल है के मामलों में कमी आई है और कोरोना के मामले निम्न स्तर पर हैं.
फेंग ने आगे कहा कि हालिया आंकड़ों के मुताबिक, नए साल की छुट्टी के बाद सेंटिनल हॉस्पिटल्स में कोरोना की टेस्टिंग दर एक फीसदी से भी नीचे रही है. इस दौरान कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जेएन.1 में बढ़ोत्तरी देखी गई है.
चीनी अखबार के मुताबिक, जानकारों का मानना है कि चीन में लोगों को सर्दियों और विभिन्न प्रकार की बीमारियों का अनुभव होता है. ऐसे में फिलहाल इन्फ्लूएंजा वायरस का प्रभाव हावी रहेगा.
पीकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट हॉस्पीटल में संक्रमण विभाग के निदेशक वांग गुइकियांग ने जोर देते हुए कहा कि सांस से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों के लिए सर्दी का मौसम खतरनाक है. इससे कोरोना से संक्रमित होने का डर बना रहता है.