menu-icon
India Daily

अब यहां कोरोना ने फिर मचाया कोहराम, श्मशान घाट पर लग रही लाइनें

Covid-19 Updates: चीन में फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. संक्रमण के मामलों में यहां बहुत तेजी के साथ वृद्धि हो रही है. हालात इतने भयावह हो गए हैं कि चीनी शवदाह गृहों में लंबी लंबी कतारें लग रही हैं.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
China

हाइलाइट्स

  • दुनियाभर में बढ़ रहे तेजी से मामले 
  • शवदाह के लिए करना पड़ रहा इंतजार 

Covid-19 Updates: अपनी अजब-गजब हरकतों से पूरी दुनिया को हैरान करने वाले चीन ने फिर से चिंताएं बढ़ा दी हैं. दरअसल चीन में फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. संक्रमण के मामलों में यहां बहुत तेजी के साथ वृद्धि हो रही है. हालात इतने भयावह हो गए हैं कि चीनी शवदाह गृहों में लंबी लंबी कतारें लग रही हैं. चीन में कोविड के नए सब वैरिएंट जेएन.1 का भयंकर प्रकोप देखा जा रहा है. 


दुनियाभर में बढ़ रहे तेजी से मामले 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के इस वैरिएंट के फैलने से चीन में मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है. चीन में एक बार फिर से श्मशान घाटों पर भीड़ देखी जा रही है. कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 को WHO ने 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' की श्रेणी में रखा है. डब्लूएचओ ने कहा है कि हाल के दिनों में  जेएन.1 के मामले कई देशों में रिपोर्ट किए गए हैं.  

शवदाह के लिए करना पड़ रहा इंतजार 

चीन के हेनान प्रांत के स्थानीय लोगों ने बताया कि कोरोना के कारण स्थिति खराब होती जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी श्मशानों से इतने अधिक शव लाए गए हैं. इनकी संख्या इतनी ज्यादा हो चुकी है कि 24 घंटे शव लगातार जलाए जा रहे हैं. डेड बॉडी को जलाने के लिए लाशों को फ्रीजर में रखा जा रहा है. इस कारण लोगों को दाह संस्कार करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. 

भारत में क्या है स्थिति 

भारत में कोरोना के वर्तमान में 118,977 एक्टिव मामले हैं. इनमें लगभग 7500 से ज्यादा गंभीर स्थिति में है. फिलहाल मौतों के सटीक आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, भारत में इससे जुड़े मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है.