menu-icon
India Daily

कॉन्फिडेंस बढ़ेगा... कर्मचारियों को आग का गोला खिला रही चीनी कंपनी

सोशल मीडिया पर लोग अब इसे पागलपन बता रहे हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार सोशल मीडिया यूजर रोंगरोंग ने एक प्रमुख चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस प्रथा का खुलासा किया. उसने दावा किया कि वह अपने मुंह में जलती हुई रुई की कली डालने से डरती थी, लेकिन उसने ऐसा किया क्योंकि उसे अपनी नौकरी खोने का डर था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Confidence will increase Chinese
Courtesy: Social Media

चीन की एक कंपनी ने कर्मचारियों को आग खाने के लिए मजबूर किया. कर्मचारियों के साथ जनवारों जैसा व्यवहार किया  रहा है. डरे-सहमें लोग ऐसा कर भी रहे हैं. कर्मचारी ने दावा किया कि कंपनी ने कर्मचारियों को आत्मविश्वास बढ़ाने और उनके डर का सामना करने में मदद करने के लिए आग खाने के लिए मजबूर किया. ‘टीम-बिल्डिंग’ इवेंट में कर्मचारियों से जलती हुई रुई की कलियां मुंह में डालकर बुझाने के लिए कहा गया.


सोशल मीडिया पर लोग अब इसे पागलपन बता रहे हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार सोशल मीडिया यूजर रोंगरोंग ने एक प्रमुख चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस प्रथा का खुलासा किया. उसने दावा किया कि वह अपने मुंह में जलती हुई रुई की कली डालने से डरती थी, लेकिन उसने ऐसा किया क्योंकि उसे अपनी नौकरी खोने का डर था. करीब 60 कर्मचारियों ने इस इवेंट में भाग लिया था.

कंपनी के कर्मचारी ने किया खुलासा

आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, रोंगरोंग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कलाकारों को अपनी सांसों पर नियंत्रण रखना चाहिए, अपने मुंह को नम रखना चाहिए और बंद करने का सही समय तय करना चाहिए. केवल प्रशिक्षित पेशेवर ही इसे सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं. आग खाने का अभ्यास रोंगरोंग की कंपनी तक ही सीमित नहीं है. एससीएमपी के अनुसार, पूर्वी चीन में एक टीम-निर्माण कंपनी, रेनज़ोंग, एक ऐसी सेवा प्रदान करती है जो कर्मचारियों को आग खाने की तकनीक सिखाती है. 

आग खाओ, कॉन्फिडेंस बढ़ेगा

कंपनी ने दावा किया है कि ऐसी एक्टिविटी से आत्मविश्वास बढ़ता है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे देखकर कहा कि ये तो सर्कस है. सोशल मीडिया यूजर की पोस्ट के कारण चीनी साइट Douyin पर व्यापक आक्रोश फैल गया. SCMP के अनुसार, एक व्यक्ति ने लिखा कि श्रम कानूनों के तहत श्रमिकों की सुरक्षा के लिए अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है.