USA News: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कोलाराडो सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को अयोग्य घोषित करने के बाद चेतावनी दी है. विवेक ने कहा कि ट्रंप के चुनाव लड़ने की अयोग्यता वापस न लेने की स्थिति में वह कोलाराडो प्राथमिक मतदान से अपना नाम वापस ले लेंगे.
रामास्वामी ने यह कदम कोलाराडो सुप्रीम कोर्ट की ओर से ट्रंप को राष्ट्रपति पद के प्राथमिक चुनाव में भाग लेने से प्रतिबंध लगाने के बाद आया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि वह 6 जनवरी 2021 को हुए विद्रोह में शामिल थे.
रिपब्लकिन पार्टी के प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कोलाराडो में प्राथमिक मतदान से हटने का संकल्प लिया है. उन्होंने अपने साथी रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों रॉन डेसेंटिस, क्रिस क्रिस्टी और निक्की हेली से भी तुरंत ऐसा करने का आग्रह किया.
विवेक का यह फैसला कोलाराडो सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रंप को लेकर मंगलवार को दिए गए फैसले के बाद आया है. जनवरी 2021 कैपिटल हिंसा में शामिल होने के कारण पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को कोलाराडो सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराया है.
उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह फैसला लोकतंत्र पर एक हमले जैसा है. उन्होंने कहा कि एक गैर अमेरिकी और असंवैधानिक निर्णय में डेमोक्रेट जजों के समूह ने ट्रंप को कोलाराडो में मतदान से रोक दिया है.
उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति को चुनाव में भाग लेने से रोकने के लिए हर तरह की कोशिश की गई. इस चुनाव में भी उन्हें दोबारा पद हासिल करने से रोकने के लिए कोशिशें की जा रही हैं.