menu-icon
India Daily

कोलंबिया में शांति वार्ता नाकाम होने के बाद हमले में 80 लोगों की मौत:अधिकारी

हमलों में अधिकतर लोग नॉर्थ सेंटेंडर में मारे गए हैं. क्षेत्र के गवर्नर विलियम विलमिजर के अनुसार, 20 अन्य लोग घायल हुए हैं.सरकार की लोकपाल एजेंसी द्वारा शनिवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार, हताहत हुए लोगों में समुदाय के नेता कार्मेलो गुएरेरो और सात लोग शामिल हैं, जो शांति समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहते थे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Columbia Attack
Courtesy: Twitter

Columbia Attack: हमलों में अधिकतर लोग नॉर्थ सेंटेंडर में मारे गए हैं. क्षेत्र के गवर्नर विलियम विलमिजर के अनुसार, 20 अन्य लोग घायल हुए हैं.सरकार की लोकपाल एजेंसी द्वारा शनिवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार, हताहत हुए लोगों में समुदाय के नेता कार्मेलो गुएरेरो और सात लोग शामिल हैं, जो शांति समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहते थे.

अधिकारियों ने कहा कि हमले वेनेजुएला की सीमा के पास कैटाटुम्बो क्षेत्र में स्थित कई शहरों में हुए, जिसमें शांति वार्ता का हिस्सा रहे कम से कम तीन लोगों का अपहरण कर लिया गया.हजारों लोग इस क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं, कुछ लोग पास के पर्वतीय इलाकों में छिपे हुए हैं या सरकारी आश्रय स्थलों में पहुंचे हैं.

कब हुआ हमला

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कोलंबिया ने शुक्रवार को नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) के साथ शांति वार्ता स्थगित कर दी थी. कोलंबिया की सरकार ने मांग की है कि ईएलएन हमले बंद कर दे तथा अधिकारियों को क्षेत्र में प्रवेश करने तथा मानवीय सहायता प्रदान करने दे.

टकराव जारी है

ईएलएन का कैटाटुम्बो में कोलंबिया के रिवॉल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज (एफएआरसी) के पूर्व सदस्यों के साथ टकराव जारी है. एफएआरसी एक गुरिल्ला समूह है, जो 2016 में कोलंबिया सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद विघटित हो गया था.


(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)