menu-icon
India Daily

Israel Hamas War: हमास ने इजरायल पर पूरी तैयारी के साथ किया हमला, लड़ाकों के शवों से बरामद हो रहे कोडेड दस्तावेज

Israel Hamas War: हमास के लड़ाकों के शवों से दस्तावेज बरामद किए गए हैं जिन पर इजरायल हमले की पूरी योजना लिखी थी. इन्हीं दस्तावेजों के अनुसार, लड़ाकों ने घात लगाकर इजरायल पर हमला किया.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Israel Hamas War: हमास ने इजरायल पर पूरी तैयारी के साथ  किया हमला, लड़ाकों के शवों से बरामद हो रहे कोडेड दस्तावेज

Israel Hamas War: इजरायल से जंग  में मारे गए हमास के लड़ाकों के शवों और उनके वाहनों से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. कोडवर्ड में लिखे गए इन दस्तावेजों के ऊपर इजरायल पर हमले की प्लानिंग का जिक्र है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन दस्तावेजों के ऊपर कई आदेश सीधे तौर पर लिखे गए थे. कुछ ऑर्डर में कोड वर्ड का इस्तेमाल किया गया था. यह दस्तावेज नोवा म्यूजिक फेस्टिवल, किबुत्ज रीम के बाहर एक कार में हमास फाइटर के शव से मिले हैं.


म्यूजिक फेस्टिवल साइट पर मचाई तबाही

नोवा फेस्टिवल से ही हमास के लड़ाकों ने 100 से ज्यादा लोगों को किडनैप कर लिया था. हमास के लड़ाकों ने यहां पर ही 260 लोगों को जान से मार दिया था. इस इलाके में हमास के लड़ाके बाइक, कार और हैंग ग्लाइडर के जरिए आए थे. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, दस्तावेजों में इजरायली लोगों को जान से मारने के आदेश दिये गए थे.

तबाही मचाने में कोड वर्ल्ड का प्रयोग

रिपोर्ट के मुताबिक, बरामद किए गए दस्तावेजों में ब्लैक शब्द का मतलब बंदियों को मारने के लिए किया गया था. दूसरी ओर बंदी को ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बस शब्द को लिखा गया था. दस्तावेजों में हमास के कमांडर्स से बात करने के लिए मिलिट्री व्हीकल, सिविलियन व्हीकल, रेड शब्द के कोड को शामिल किया गया था. इन दस्तावेजों में घर, कार को सीधे तौर पर जलाने के आदेश लिखे गए थे.

हमले की ऐसी प्लानिंग कि....

एनबीसी न्यूज के अनुसार, शनिवार को एक और दस्तावेज मिला. इस दस्तावेज में हमास को एलेमेंटरी स्कूल और यूथ सेंटर पर हमला करने का आदेश दिया गया था. इसमें जितने लोगों को मार सकते हो मार दो इस बारे में लिखा था. बंदी बनाए गए लोगों को जल्द से जल्द गाजा ले जाने के ऑर्डर शामिल थे. आईडीएफ ने कहा कि हमास ने जिस तरह हमले की तैयारी कर इसे अंजाम दिया वह वाकई किसी खुफिया एजेंसी के होश उड़ा सकता है.

यह भी पढ़ेंः इजराइल ने गाजा में फिर शुरू की पानी की सप्लाई, पीएम नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत के बाद लिया फैसला