menu-icon
India Daily

'TikTok पर चलाया गया था प्रोपेगेंडा इसीलिए ज्वाइन की रूसी आर्मी', चीनी सैनिक ने खोला राज

Russia Ukraine War Chinese Soldier : राष्ट्रपति जेलेंस्की ने चीनी सैनिकों की मौजूदगी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने इसे “अस्वीकार्य” बताया. यूक्रेन की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय करीब 150 चीनी नागरिक रूसी सेना के लिए युद्ध कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Chinese soldier said he joined Russian army because of TikTok
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine War Chinese Soldier:  यूक्रेन में पकड़े गए एक चीनी सैनिक ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. उसका कहना है कि उसने रूसी सेना जॉइन करने का फैसला TikTok पर दिखाए जा रहे आकर्षक वीडियो देखकर लिया था. यह सैनिक वांग गुआंगजुन है, जिसकी उम्र 34 साल है. वह पहले चीन में एक रिहैब थेरेपिस्ट के तौर पर काम करता था.

‘सेना में जाने का सपना TikTok ने दिखाया’

वांग ने बताया कि जब वह चीन में था, तब उसे सेना में जाने का कोई मौका नहीं दिखता था. लेकिन TikTok पर उसे रूसी सेना के चमकदार और ‘हीरो जैसे’ वीडियो देखने को मिले. उसने कहा, “जब आप ऐसे वीडियो देखते हैं, तो मन में एक जुनून पैदा होता है.” इसी जुनून में आकर उसने सेना में भर्ती होने का निर्णय लिया.

वांग के मुताबिक, नौकरी छोड़ने के बाद वह TikTok पर समय बिताने लगा. वहीं उसे एक वीडियो दिखा, जिसमें रूसी सेना में घायल सैनिकों की देखभाल के लिए एक थेरेपिस्ट की जरूरत बताई गई थी. उसे बताया गया कि यह एक सहायक भूमिका होगी और उसे हर महीने करीब 2,200 पाउंड की सैलरी दी जाएगी.

हकीकत थी बिल्कुल अलग

मॉस्को पहुंचते ही वांग की उम्मीदों को झटका लगा. उसे उसका फोन और बैंक कार्ड ले लिए गए और तुरंत एक ट्रेनिंग कैंप भेज दिया गया. कुछ ही दिनों बाद उसे यूक्रेन के डोनेत्स्क क्षेत्र में भेज दिया गया, जहां उसे 4 अप्रैल को पकड़ लिया गया.

दूसरे चीनी सैनिक की कहानी भी चौंकाने वाली

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक और चीनी सैनिक झांग रेनबो ने भी अपनी आपबीती बताई. वह पहले शंघाई में फायरफाइटर था और छुट्टियों में कुछ पैसे कमाने की सोच रहा था. उसने एक निर्माण कार्य की नौकरी स्वीकार की, लेकिन बाद में पता चला कि वह काम युद्ध क्षेत्र में है. झांग ने कहा कि उसने यह सोचकर नौकरी ली कि चीन और रूस अच्छे दोस्त हैं.