menu-icon
India Daily

ताइवान को लेकर चीनी राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा 

China News: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान को लेकर अहम घोषणा की है. चीनी राष्ट्रपति ने कहा है कि ताइवान का अब एकीकरण हो रहा है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Jinping

हाइलाइट्स

  • ध्यान भटकाने के लिए दे रहे इस तरह के बयान
  • बाइडन के सामने भी दोहराया था 

China News: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान को लेकर अहम घोषणा की है. चीनी राष्ट्रपति ने कहा है कि ताइवान का अब एकीकरण हो रहा है. जिनपिंग माओ जिडांग के 130 वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. जिनपिंग का यह बयान ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में बचे कम समय के दौरान आया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन की खराब होती अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने के लिए शी जिनपिंग ने यह बातें कही हैं. 

ध्यान भटकाने के लिए दे रहे इस तरह के बयान

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जिनपिंग ने कहा कि इस मौके पर हमारी मातृभूमि का एकीकरण आज के दौर की हकीकत है. हमारी धरती का अब एकीकरण होना चाहिए. जिनपिंग ने इस दौरान कहा कि ताइवान को चीन से अलग करने की कोशिशों को हर तरह से विरोध किया जाएगा. जानकारों के मुताबिक, जिनपिंग चीनी अर्थव्यवस्था के हालात को संभालने में नाकाम रहे हैं इस कारण वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए साउथ चाइना सी और ताइवान के एकीकरण पर वार्ता कर रहे हैं.


बाइडन के सामने भी दोहराया था 

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाल ही में अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भी शामिल हुए थे. उस दौरान भी उन्होंने ताइवान को चीन की मुख्य धरती में शामिल करने की बात कही थी. रिपोर्ट के अनुसार, जिनपिंग ने इसके लिए किसी निश्चित समय का जिक्र नहीं किया था. आपको बता दें कि हाल के सालों में बीजिंग और वॉशिंगटन के संबंधों में काफी तल्खियां देखी गई हैं.