menu-icon
India Daily

रूस-यूक्रेन के बाद होगा चीन-ताइवान युद्ध! ड्रैगन ने पड़ोसी देश को चारों तरफ से घेरा

चीन की सैन्य गतिविधियों और ताइवान के खिलाफ उसकी बयानबाजी ने क्षेत्रीय सुरक्षा को और जटिल बना दिया है. ताइवान ने चीन की इस बढ़ती सैन्य गतिविधि को अपने लिए खतरे के रूप में देखा है, जबकि चीन ताइवान के साथ अपने संबंधों को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
चीन ने ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास शुरू किया
Courtesy: Social Media

चीन की सेना ने मंगलवार (1 अप्रैल) को घोषणा की कि उसने ताइवान के चारों ओर संयुक्त सेना, नौसेना और रॉकेट फोर्स के अभ्यास शुरू कर दिए है. चीन ने इन अभ्यासों को "ताइवान की स्वतंत्रता के खिलाफ कड़ा चेतावनी और शक्तिशाली निरोधक" के रूप में पेश किया है. इसके अलावा ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-टे को चीन ने "परजीवी" करार दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये सैन्य अभ्यास ताइवान के लोकतांत्रिक रूप से शासित द्वीप के आसपास हो रहे हैं, जिसे चीन अपना हिस्सा मानता है और उसे अपने नियंत्रण में लाने के लिए बल प्रयोग से इनकार नहीं करता. यह अभ्यास ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-टे द्वारा पिछले महीने बीजिंग को "विदेशी शत्रु शक्ति" कहने के बाद शुरू किया गया है. चीन लाई को "विभाजनवादी" मानता है और एक वीडियो में उन्हें एक कार्टून कीट के रूप में दर्शाया गया है, जिसे चॉपस्टिक्स के जरिए जलते हुए ताइवान के ऊपर पकड़ा गया है.

सैन्य अभ्यास का मुख्य उद्देश्य

चीन के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने एक बयान में कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य समुद्र और वायु में युद्ध गश्त, समग्र नियंत्रण पर कब्जा, समुद्री और भूमि लक्ष्यों पर हमले, और महत्वपूर्ण क्षेत्रों एवं मार्गों पर नाकाबंदी नियंत्रण लागू करना है. यह कार्रवाई ताइवान पर बढ़ते तनाव और चीन के ताइवान पर दबाव को साफ करती है.

जानिए ताइवान ने क्या कहा?

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि चीन के शांदोंग एयरक्राफ्ट कैरियर समूह ने सोमवार को ताइवान के प्रतिक्रिया क्षेत्र में प्रवेश किया है. इस समूह ने सैन्य विमान और युद्धपोत भेजे हैं और भूमि-आधारित मिसाइल सिस्टम सक्रिय किए हैं.

ताइवान ने इसे चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधि के रूप में देखा, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने चीन के इन प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय में सबसे बड़ा "उधम मचाने वाला" बताया है.

चीन की प्रचार सामग्री

चीन ने अपने सैन्य अभ्यास की घोषणा के बाद ताइवान के चारों ओर चीनी युद्धपोतों और लड़ाकू विमानों को घेरते हुए एक प्रचार वीडियो जारी किया. इसके साथ ही ताइवान शहर को ऊपर से निशाना बनाते हुए एक और वीडियो जारी किया गया. इसके बाद, एक पोस्टर "Closing In" और एक वीडियो "Shell" जारी किया गया, जिसमें ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-टे को एक कार्टून कीट के रूप में दिखाया गया है, जो चॉपस्टिक्स से जलते हुए ताइवान के ऊपर पकड़ा गया है.

वीडियो में कहा गया, "परजीवी ताइवान द्वीप को जहर दे रहा है. परजीवी द्वीप को खोखला कर रहा है. परजीवी अंतिम विनाश की ओर बढ़ रहा है.