menu-icon
India Daily

Video: समंदर में फिर दिखी चीन की दादागीरी, इस देश के जहाज पर बोला धावा

China News: चीन दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर अपना होने का दावा करता है, जो इस क्षेत्र में उसके विस्तारवादी जुझारूपन रवैये का संकेत है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
water cannon on Philippines supply vessel

China News: दक्षिण चीन सागर में चीन अपनी दादागीरी दिखाने से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार को पश्चिमी फिलिपीन सागर में बीजिंग ने फिलिपींस के जहाज का पीछा किया और घेरकर पानी की बौछार की. जहाज द्वारा अपने सैनिकों के लिए जरूरी आपूर्ति की जा रही थी. चीन लंबे समय से इस इलाके पर खुद का दावा करता आया है और इसे दक्षिण चीन सागर का हिस्सा बताता है. घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. 

चीनी जहाज द्वारा निशाना बनाई गई वोट नागरिक वोट थी जो हर महीने सिएरा माद्रे में तैनात फिलिपींस नौसेना की एक छोटी टुकड़ी के लिए मासिक आपूर्ति लेकर जा रही थी. नौसेना की यह टुकड़ी सेकंड थॉमस शोल इलाके पर मनीला के दावों को मजबूत करने के लिए साल 1999 से तैनात है जो आस-पास के इलाकों में गश्त करती है. वोट को निशाना बनाए जाने के बाद इसकी सुरक्षा दो नौसेना जहाजों और दो तट रक्षक जहाजों द्वारा की गई और आगे के लिए रवाना किया गया. 

फिलिपींस के कोस्टगार्ड के अनुसार, उसके एक जहाज को चीनी तट रक्षक जहाज और चीनी समुद्री मिलिशिया के दो जहाजों ने घेर लिया. चीनी जहाज ने खतरनाक तरीके से उसके एक जहाज पर वॉटर कैनन के जरिए जोरदार हमला कर दिया. चीन का यह कदम समुद्र में टकराव रोकने वाले अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है.  मनीला ने अपने बयान में कहा कि चीन का हालिया व्यवहार गैर-जिम्मेदाराना और उत्तेजित करने वाला है. 

चीन दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर अपना क्षेत्रीय जल होने का दावा करता है, जो इस क्षेत्र में उसके विस्तारवादी जुझारूपन रवैये का संकेत है. इस दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान ने फिलीपींस के लिए समर्थन व्यक्त किया और सेकेंड थॉमस शोल के पास चीनी सेना की आक्रामकता पर चिंता जताई है.