menu-icon
India Daily

Video: दुनिया की सबसे तेज ट्रेन, कुछ ही सेकेंड में पकड़ी 450 KMPH की रफ्तार, ट्रैक पर दौड़ते हुए देखकर चकरा जाएगा दिमाग

चीन ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन बनाया है. इस ट्रेन ने ट्रॉयल के दौरान 450 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ ली. इसके कोच और सीटिंग सिस्टम काफी आकर्षक हैं.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
world fastest train
Courtesy: x

World Fastest Train: चीन ने अपनी दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन का प्रोटोटाइप सार्वजनिक किया है. इस ट्रेन का नाम CR450 है. परीक्षण के दौरान कुछ ही सेकेंड में इस ट्रेन ने 450 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ ली. चीन की CR400 फक्सिंग हाई-स्पीड रेल (CHSR) से भी तेज है, जो 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है. 

बीजिंग में रविवार को इस नई हाई-स्पीड ट्रेन का उद्घाटन किया गया. चीन रेलवे ग्रुप के अनुसार, इस ट्रेन के आने से यात्रा का समय कम होगा और कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा और भी सुविधाजनक होगी. सरकार के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआर450 प्रोटोटाइप की परीक्षण रफ्तार 450 किमी/घंटा दर्ज की गई है, जो इसे दुनिया की सबसे तेज ट्रेन बनाती है.

CR450 की विशेषता यह है कि इसका ब्रेकिंग सिस्टम इतनी उच्च रफ्तार पर भी स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करता है. इसका डिजाइन इस तरह से किया गया है कि ऊर्जा की खपत 20 प्रतिशत तक कम हो जाती है. इसके अतिरिक्त, इस नए प्रोटोटाइप में कई उन्नत तकनीकी सुविधाएं हैं, जैसे वाटर-कूल्ड पर्मानेंट मैग्नेट ट्रैक्शन और हाई स्टेबिलिटी बोगी सिस्टम. 

चीन ने CR450 को लेकर क्या कहा?

चीन रेलवे ग्रुप के प्रमुख ली योंगहेंग ने कहा कि चीन की हाई-स्पीड रेलवे प्रणाली अब केवल अनुयायी नहीं बल्कि एक वैश्विक नेता बन चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि सीआर450 के परिचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए और परीक्षण और सुधार जारी रहेंगे, ताकि यह जल्द ही वाणिज्यिक सेवा के लिए तैयार हो सके.

इस नई ट्रेन के माध्यम से चीन ने अपनी तकनीकी क्षमता और उन्नत रेल नेटवर्क को फिर से सिद्ध किया है, जिससे यह भविष्य में वैश्विक रेल परिवहन में एक नया मुकाम स्थापित करेगा.