ताइवान को चीन की चेतावनी! 125 फाइटर जेट के साथ किया युद्ध अभ्यास

ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 90 विमान, जिनमें युद्धक विमान, हेलीकॉप्टर और ड्रोन शामिल हैं ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में देखे गए. एक दिन के रिकॉर्ड में सुबह 5.02 बजे से शाम 4.30 बजे तक विमानों की गिनती की गई.

Social Media
Gyanendra Sharma

चीन एक बार फिर से ताइवान को डराने की कोशिश की है. चीन ने सोमवार को ताइवान और उसके बाहरी द्वीपों के आसपास बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास में रिकॉर्ड 125 विमानों के साथ-साथ अपने लियाओनिंग विमानवाहक पोत और जहाजों का इस्तेमाल किया. चीन ने पैतरा ताइवान के राष्ट्रीय दिवस के बाद आजमाया है.ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने एक भाषण में कहा था कि चीन को ताइवान का प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं है और उन्होंने अतिक्रमण या विलय का विरोध करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी.

ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 90 विमान, जिनमें युद्धक विमान, हेलीकॉप्टर और ड्रोन शामिल हैं ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में देखे गए. एक दिन के रिकॉर्ड में सुबह 5.02 बजे से शाम 4.30 बजे तक विमानों की गिनती की गई. मंत्रालय ने कहा कि शिपिंग यातायात सामान्य रूप से चल रहा है. ताइवान की सुरक्षा परिषद के महासचिव जोसेफ वू ने ताइवान की राजधानी ताइपे में एक मंच पर कहा कि हमारी सेना निश्चित रूप से चीन से खतरे से उचित तरीके से निपटेगी. 

ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय ने क्या कहा? 

ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय ने भी चीन से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर करने वाली सैन्य उकसावे वाली गतिविधियां बंद करने और ताइवान के लोकतंत्र और स्वतंत्रता को खतरा पहुंचाने से रोकने का आह्वान किया. चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी पर प्रसारित मानचित्र में ताइवान को घेरते हुए छह बड़े ब्लॉक दिखाए गए थे, जो यह दर्शाते थे कि सैन्य अभ्यास कहां हो रहा है साथ ही ताइवान के बाहरी द्वीपों के चारों ओर घेरे भी बनाए गए थे.

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये छह क्षेत्र द्वीप के आसपास और द्वीप पर प्रमुख रणनीतिक स्थानों पर केंद्रित हैं. चीन ने अभ्यास के लिए अपने लिओनिंग विमानवाहक पोत को तैनात किया है और सीसीटीवी ने विमानवाहक पोत के डेक से एक जे-15 लड़ाकू जेट को उड़ान भरते हुए दिखाया है.

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने दी धमकी

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पूर्वी थियेटर कमांड के प्रवक्ता सीनियर कैप्टन ली शी ने सोमवार शाम को कहा कि अभ्यास सफलतापूर्वक पूरा हो गया. ली ने कहा कि नौसेना, सेना वायु सेना और मिसाइल कोर सभी को अभ्यास के लिए जुटाया गया था. यह उन लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी है जो ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं.