menu-icon
India Daily

'टैरिफ, ट्रेड या फिर वार...', चीन ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- युद्ध के लिए हैं तैयार, अंत तक लड़ेगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस में संबंधोन के दौरान कि वह अमेरिका को फिर से शक्तिशाली बनाने के लिए काम कर रहे हैं. चीन और भारत जैसे देशों पर टैरिफ लगाने से पीछे नहीं हटेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
China warns America says ready for Tariff Trade Or Any war Other fight till end US Donald Trump Xi J
Courtesy: Social Media

China warns America says ready for Tariff Trade Or Any war: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चीनी वस्तुओं पर बढ़ा 20 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद चीन ने भी पलटवार किया था. और अब चीन ने अमेरिका को दो टूक सुनाते हुए कहा कि अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे फिर वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या फिर कोई अन्य युद्ध, हम अंत तक लड़ने के तैयार हैं. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से कहा कि चीन के साथ डराना-धमकाना काम नहीं करेगा.

चीन की यह प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मंगलवार को कांग्रेस संबोधन के दौरान चीन और भारत सहित कई देशों के खिलाफ पारस्परिक शुल्क (Reciprocal Tariff) लगाने की कसम खाने के कुछ ही देर बाद आई है. डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस में संबोधन के दौरान कहा कि वह अमेरिका को फिर से समृद्धि बनाएंगे. 

फेंटेनाइल संकट के लिए अमेरिका खुद ही है जिम्मेदार- चीन

चीन की ओर से कहा गया, "अमेरिका के अंदर फेंटेनाइल संकट के लिए कोई और नहीं, बल्कि अमेरिका ही जिम्मेदार है. अमेरिकी लोगों के प्रति मानवता और सद्भावना की भावना से, हमने इस मुद्दे से निपटने में US  की सहायता करने के लिए मजबूत कदम उठाए हैं. हमारे प्रयासों को मान्यता देने के बजाय, अमेरिका ने चीन पर दोष मढ़ने और उसे बदनाम करने की कोशिश की है. इसके साथ वह चीन पर दबाव बनाने और उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है."

चीन ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- डराने और धमकाने...

चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह उसे डरा और धमका नहीं सकता. अगर यूएस को युद्ध लड़ना है तो चीन हर एक तरह का युद्ध लड़ने के लिए तैयार है. चीन ने कहा, "हम डराने-धमकाने से नहीं डरते. हम पर धौंस जमाने का कोई असर नहीं होता। दबाव, जबरदस्ती या धमकी चीन से निपटने का सही तरीका नहीं है."