menu-icon
India Daily

'अपनी गलतियों को सुधारे अमेरिका वरना...', टैरिफ को लेकर जिनपिंग ने ट्रंप को दी धमकी, जानें क्या कहा?

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध फिर से तीव्र हो रहा है. मंत्रालय ने अमेरिका से अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करने और वैश्विक व्यापार व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली कार्रवाइयों को रोकने का आग्रह किया है. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
China wants US to COMPLETELY CANCEL tariffs Commerce Ministry

चीन ने अमेरिका से सभी टैरिफ को पूरी तरह रद्द करने की मांग की है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यह दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को सामान्य करने के लिए जरूरी है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध फिर से तीव्र हो रहा है. मंत्रालय ने अमेरिका से अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करने और वैश्विक व्यापार व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली कार्रवाइयों को रोकने का आग्रह किया है. 

अपनी गलतियों को सुधारे अमेरिका

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "हम अमेरिका से आग्रह करते हैं कि वह अपनी गलतियों को सुधारे, पारस्परिक टैरिफ की गलत प्रथा को पूरी तरह रद्द करे और आपसी सम्मान के सही रास्ते पर लौटे." यह बयान अमेरिका द्वारा हाल ही में चीनी सामानों पर लगाए गए टैरिफ के जवाब में आया है, जिसे बीजिंग ने अनुचित और एकतरफा करार दिया है. मंत्रालय ने यह भी जोड़ा कि ऐसी नीतियां न केवल दोनों देशों के व्यापारिक हितों को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी अस्थिर करती हैं. 

वैश्विक व्यापार पर असर
चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और व्यापार संतुलन पर गहरा प्रभाव डाला है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह तनाव दोनों देशों के साथ-साथ अन्य वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के लिए भी चुनौतियां खड़ी कर सकता है. चीन ने इस मुद्दे पर अन्य देशों के साथ सहयोग बढ़ाने की बात भी कही है ताकि बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था को मजबूत किया जा सके. 

तनाव खत्म होने की संभावनाएं कम
चीन का यह बयान व्यापार युद्ध को कम करने की दिशा में एक कदम हो सकता है, बशर्ते अमेरिका सकारात्मक जवाब दे. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों देशों के बीच तनाव जल्दी खत्म होने की संभावना कम है. यह मुद्दा वैश्विक मंच पर लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहेगा.