menu-icon
India Daily

China-US Trade Conflict: टैरिफ विवाद में ट्रंप की एंट्री से फिर गरमाया मुद्दा, टेक कंपनियों के शेयरों में गिरावट

China-US Trade Conflict: डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया कि उनका प्रशासन एक राष्ट्रीय सुरक्षा जांच की योजना बना रहा है, जो सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति सीरीज पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो काफी हद तक चीन पर निर्भर है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Donald Trump
Courtesy: Social Media

China-US Trade Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि चीन के खिलाफ लगाए गए टैरिफ से किसी को भी स्थायी छूट नहीं मिलने वाली. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''शुक्रवार को कोई टैरिफ 'अपवाद' घोषित नहीं किया गया. ये उत्पाद मौजूदा 20 प्रतिशत फेंटेनल टैरिफ के अधीन हैं, और बस एक अलग टैरिफ 'बकेट' में जा रहे हैं.''

स्मार्टफोन, कंप्यूटर पर राहत अस्थायी

हालांकि चीन से आने वाले स्मार्टफोन और कंप्यूटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीज़ों पर अस्थायी छूट दी गई है, लेकिन ट्रंप ने साफ कर दिया कि ये राहत ज्यादा दिन नहीं टिकेगी. उन्होंने कहा, ''अन्य देशों द्वारा हमारे खिलाफ इस्तेमाल किए गए अनुचित व्यापार संतुलन और गैर-मौद्रिक टैरिफ बाधाओं के लिए कोई भी 'छूट' नहीं पाएगा.''

सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स चेन पर निगरानी

ट्रंप प्रशासन अब सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन पर राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत जांच की योजना बना रहा है, क्योंकि इसका बड़ा हिस्सा चीन पर निर्भर है. ट्रंप बोले, ''यह अमेरिका में उत्पाद बनाने के बारे में है. हम चीन जैसे शत्रुतापूर्ण देशों के बंधक नहीं बनेंगे.''

बड़ी कंपनियों को राहत पर कब तक?

बताते चले कि एप्पल, एनवीडिया, सैमसंग जैसी कंपनियों को फिलहाल थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने साफ कर दिया है कि ये छूट जल्द खत्म हो सकती है.