China-US Trade Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि चीन के खिलाफ लगाए गए टैरिफ से किसी को भी स्थायी छूट नहीं मिलने वाली. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''शुक्रवार को कोई टैरिफ 'अपवाद' घोषित नहीं किया गया. ये उत्पाद मौजूदा 20 प्रतिशत फेंटेनल टैरिफ के अधीन हैं, और बस एक अलग टैरिफ 'बकेट' में जा रहे हैं.''
स्मार्टफोन, कंप्यूटर पर राहत अस्थायी
हालांकि चीन से आने वाले स्मार्टफोन और कंप्यूटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीज़ों पर अस्थायी छूट दी गई है, लेकिन ट्रंप ने साफ कर दिया कि ये राहत ज्यादा दिन नहीं टिकेगी. उन्होंने कहा, ''अन्य देशों द्वारा हमारे खिलाफ इस्तेमाल किए गए अनुचित व्यापार संतुलन और गैर-मौद्रिक टैरिफ बाधाओं के लिए कोई भी 'छूट' नहीं पाएगा.''
( @realDonaldTrump - Truth Social Post )
— Donald J. Trump 🇺🇸 TRUTH POSTS (@TruthTrumpPosts) April 13, 2025
( Donald J. Trump - Apr 13, 2025, 3:36 PM ET )
NOBODY is getting “off the hook” for the unfair Trade Balances, and Non Monetary Tariff Barriers, that other Countries have used against us, especially not China which, by far, treats us the… pic.twitter.com/FEP2e7Rgqi
सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स चेन पर निगरानी
ट्रंप प्रशासन अब सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन पर राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत जांच की योजना बना रहा है, क्योंकि इसका बड़ा हिस्सा चीन पर निर्भर है. ट्रंप बोले, ''यह अमेरिका में उत्पाद बनाने के बारे में है. हम चीन जैसे शत्रुतापूर्ण देशों के बंधक नहीं बनेंगे.''
बड़ी कंपनियों को राहत पर कब तक?
बताते चले कि एप्पल, एनवीडिया, सैमसंग जैसी कंपनियों को फिलहाल थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने साफ कर दिया है कि ये छूट जल्द खत्म हो सकती है.