China Tests Non Nuclear Blowtorch bomb Generates Fireball: चीन ने एक नई और बेहद खतरनाक तकनीक का परीक्षण किया है. यह हथियार परमाणु नहीं है, लेकिन इसकी ताकत किसी भी पारंपरिक बम से कहीं ज्यादा बताई जा रही है. यह नया विस्फोटक उपकरण हाइड्रोजन ईंधन पर आधारित है, जो ब्लोटॉर्च जैसे तेज और लंबे समय तक जलने वाले आग के गोले (फायरबॉल) को पैदा करता है.
दो सेकंड तक जलने वाली आग
इस नए बम से उत्पन्न आग का गोला दो सेकंड से ज्यादा समय तक जला, जो समान मात्रा के टीएनटी विस्फोट की तुलना में लगभग 15 गुना ज्यादा है. इस दौरान तापमान करीब 1,000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि इसमें कोई भी परमाणु सामग्री नहीं इस्तेमाल की गई थी.
मैग्नीशियम आधारित तकनीक का उपयोग
यह हथियार चीन की स्टेट शिपबिल्डिंग कॉर्पोरेशन (CSSC) के 705 अनुसंधान संस्थान द्वारा तैयार किया गया है. इसमें मैग्नीशियम हाइड्राइड नामक एक ठोस पदार्थ का उपयोग किया गया है, जो पारंपरिक विस्फोट से सक्रिय होकर हाइड्रोजन गैस छोड़ता है. यही गैस तेज गर्मी और आग का कारण बनती है.
साफ ऊर्जा के लिए बनी तकनीक का सैन्य रूपांतरण
रिपोर्ट के अनुसार, यह तकनीक पहले ऐसे इलाकों में गैस और बिजली पहुंचाने के लिए विकसित की गई थी, जहां बिजली की सुविधा नहीं है. लेकिन अब इसका सैन्य इस्तेमाल भी खोजा जा रहा है. वैज्ञानिकों ने इसे “समान रूप से बड़े क्षेत्रों को नष्ट करने वाली शक्ति” बताया है.
ब्लास्ट की ताकत और नुकसान
इस ब्लोटॉर्च बम से 40 प्रतिशत तक टीएनटी जैसी ब्लास्ट फोर्स मिली, लेकिन इसका थर्मल डैमेज रेंज उससे कहीं ज्यादा था. इसका मतलब है कि यह विस्फोटक भले ही कम धमाका करता हो, लेकिन इसकी गर्मी से होने वाला नुकसान कहीं ज्यादा होता है.
सैन्य उपयोग पर बढ़ी चर्चा
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) इस तकनीक को कैसे इस्तेमाल करेगी, लेकिन यह साफ है कि यह हथियार भविष्य में युद्ध के तरीके बदल सकता है. इसे बड़ी जगह पर गर्मी फैलाने या खास लक्ष्यों को सटीक तरीके से खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.