China Spy Network: चीन किस हद तक जा सकता है यह पूरी दुनिया जानती है. चीन सरकार की सीक्रेट पुलिस एजेंसी के जासूस पूरी दुनिया में शी जिनपिंग सरकार से असहमति रखने वाले लोगों का दमन करते हैं. यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि चीनी सीक्रेट पुलिस सर्विस में काम करने वाले एक पूर्व अधिकारी ने किया है. अधिकारी का कहना है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का विरोध करने वाले और उससे असहमति रखने वाले लोगों का सीक्रेट पुलिस सर्विस इस तरह दमन करती है जैसे उनके लिए कोई नियम कानून नहीं हैं. वे विधि के शासन से ऊपर हैं. वे विरोध करने वाले लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे उन्हें यह अधिकार कानून से मिले हों. विरोधियों के साथ मनचाहा व्यवहार करने की उन्हें खुली छूट है.
ऑस्ट्रेलियन ब्राडकॉस्टिंग कॉर्पोरेशन (ABC) ने खोजी पत्रकारिता करने वाले टेलिविजन प्रोग्राम फोर कॉर्नर इंवेस्टीगेशन के हवाले से बताया कि यह पहली बार था कि किसी अधिकारी ने सार्वजनिक तौर पर चीनी सीक्रेट पुलिस सर्विस के बारे में इस तरह का खुलासा किया है. सीक्रेट पुलिस सर्विस बीजिंग की सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसी का अहम हिस्सा है.
यह खुलासा साल 2008 से लेकर साल 2023 तक चीन की संघीय पुलिस सेवा और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय (MPS) के भीतर एक इकाई के लिए काम कर चुके एरिक ने किया. एरिक बताते हैं कि वे यहां कई सालों तक एक अंडरकवर एजेंट के रूप में काम कर रहे थे. इस इकाई को राजनीतिक सुरक्षा संरक्षण ब्यूरो या फर्स्ट ब्यूरो के नाम से जाना जाता है. इसका काम दुनियाभर में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) या शी जिनपिंग सरकार का विरोध करने वाले लोगों का मुंह बंद कराना है. यह इकाई प्रेसिडेंट जिनपिंग के इशारे पर सरकार के विरोधियों की निगरानी करती है, उन्हें किडनैप करती है. उनका कहना है कि चीन सरकार का यह सबसे खतरनाक विभाग है.
एरिक कहते हैं कि वे चीन सरकार की दमनकारियों नीतियों के कारण पिछले साल देश छोड़कर ऑस्ट्रेलिया आ गए. उन्होंने यह सारी बातें ऑस्ट्रेलिया की डोमेस्टिक स्पाई एजेंसी (ASIO) को बताईं. हालांकि एजेंसी ने इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. हालांकि उन्होंने एक टीवी प्रोग्राम में इसकी पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि चीन दुनियाभर में अपने दुश्मनों को ठिकाने लगा देता है जिन्हें वह अपने लिए दुश्मन मानता है. कुछ लोगों पर तो वह मुकदमा दर्ज कर उन्हें वापस देश आने के लिए मजबूर करता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के स्पाई एजेंट्स दुनियाभर में फैले है. वह अमेरिका में हैं, ब्रिटेन में हैं, भारत में हैं यहां तक कि उसके जासूस रूस और उत्तर कोरिया में भी हैं. सिडनी में एक राजनीतिक कार्यकर्ता को इसलिए घायल होना पड़ा क्योंकि उसने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी बेटी के बारे में आलोचना की थी. एडविन यिन नाम के इस शख्स को साल 2021 में हमले का शिकार होना पड़ा जिसमें उनकी नाक टूट गई. रिपोर्ट के मुताबिक, एरिक ने कहा कि उसे साल 2018 में ही यिन पर हमला करने को कहा गया था. एरिक ने बताया कि चीनी एजेंट्स ऑस्ट्रेलिया में भी हैं और उनका एक बड़ा नेटवर्क दुनिया के हर हिस्से में काम कर रहा है.