menu-icon
India Daily

China News: चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग की मौत, जासूसी और अफेयर का था आरोप 

China's ex-Foreign Minister Qin Gang dead: किन पर अमेरिका को चीन के न्यक्लियर सीक्रेट्स बेचने का आरोप था. चीन के अधिकारियों ने बताया कि इसमें उनके साथ पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू और चीनी रॉकेॉ फोर्स के कमांडर ल्यू युचाओ भी शामिल थे.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Gang

हाइलाइट्स

  • अमेरिका को न्यूक्लियर सीक्रेट बेचने का आरोप 
  • किन के अफेयर को लेकर हुई जांच

China News: चीन के विदेश मंत्री किन गैंग को विदेश मंत्री के पद से छह महीने पहले हटाया गया था. उसके बाद वे लंबे समय से गायब चल रहे थे. अब खबर आई है कि उनकी मौत हो गई है.यह दावा अमेरिकी मीडिया हाउस पॉलिटिको की रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि किन ने या तो आत्महत्या कर ली या उनके उत्पीड़न के कारण मौत हो गई. चीन के शीर्ष अधिकारियों तक पहुंच रखने वाले दो लोगों ने दावा किया है कि जुलाई के आखिरी दिनों में किन गैंग की सेना के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. 


उत्पीड़न के चलते हुई किन की मौत 

रिपोर्ट में बताया गया है कि गैंग का उत्पीड़न किया गया जिसके कारण उनकी हालत खराब हो गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान ही उनकी मौत हो गई. इस अस्पताल में चीन के शीर्ष नेताओं का इलाज होता है. जिनपिंग के करीबी रहे किन गैंग को इसी साल जुलाई में विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया था. उन पर जासूसी करने का आरोप लगा था. इस मामले की अब तक जांच की जा रही है. 


अमेरिका को न्यूक्लियर सीक्रेट बेचने का आरोप 

पॉलिटिको की खबर के मुताबिक, किन पर अमेरिका को चीन के न्यक्लियर सीक्रेट्स बेचने का आरोप था. चीन के अधिकारियों ने बताया कि इसमें उनके साथ पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू और चीनी रॉकेॉ फोर्स के कमांडर ल्यू युचाओ भी शामिल थे. यह रॉकेट फोर्स चीन के न्यूक्लियर प्रोग्राम के लिए जिम्मेदार है. इस रिपोर्ट में कहा गया कि इस सबकी जानकारी रूसी उप विदेश मंत्री रूडेन्को ने चीन के राष्ट्रपति को दी थी. 

गैंग के अफेयर को लेकर हुई जांच

इससे पहले अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि किन गैंग जब अमेरिकी राजदूत थे. उस दौरान उनके विवाहेत्तर संबंध बन गए थे. चीन ने उनके संबंधों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मान लिया था. इस दौरान उन पर जांच बिठाई गई. कम्यूनिस्ट पार्टी ने अपनी जांच में पाया कि किन गैंग अपने अमेरिका में चीन के राजदूत कार्यकाल के दौरान विवाहेत्तर संबंध में थे. इस अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि वे इस दौरान एक बच्चे के पिता भी बने थे. किन गैंग को इस साल विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया था.