Champions Trophy 2025

ट्रंप ने चलाया चाबुक तो ड्रैगन ने भी उगली आग, टैरिफ के बदले ठोका टैरिफ, चीन के पलटवार से सहमा US

अमेरिका को जवाब देते हुए चीन ने उस पर पलटवार करते हुए आयातित वस्तुओं पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. चीन के वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.

Social Media

China Retaliates Against Trump: अमेरिका के प्रतिउत्तर में चीन ने अमेरिका पर भी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले कुछ प्रमुख उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने का आदेश दिया था. अब इसके जवाब में चीनी सरकार ने भी अमेरिका से आयात होने वाले उत्पादों पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. चीन के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार देश 10%-15% अतिरिक्त टैरिफ 10 मार्च से कुछ अमेरिकी आयातों पर लगाएगा.

चीन की ओर से कहा गया कि अमेरिका में उगाए गए चिकन, गेहूं, मक्का और कपास के आयात पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगेगा.   बयान में कहा गया कि ज्वार, सोयाबीन, सूअर का मांस, बीफ, समुद्री भोजन, फल, सब्जियां और डेयरी उत्पादों पर शुल्क 10 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा.

कनाडा और मैक्सिको पर आज से प्रभावी होगा टैरिफ

अमेरिका ने चीन के अलावा कनाडा और मैक्सिको पर भी भारी टैरिफ लगाया है. कनाडा और मैक्सिको के ऊपर आज से टैरिफ प्रभावी हो जाएगा.  अमेरिका के इस फैसले के बाद व्यापार युद्ध शुरू होने की संभावना बढ़ गई है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार से चीनी वस्तुओं पर टैरिफ को 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया है. कनाडा के PM  जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि अगर ट्रंप प्रशासन अपनी योजना को लागू करता है तो कनाडा मंगलवार से अमेरिकी वस्तुओं पर 30 बिलियन कनाडाई डॉलर के 25 प्रतिशत टैरिफ लागू कर देगा. 

उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा अमेरिकी वस्तुओं पर जिनकी कीमत 125 बिलियन कनाडाई डॉलर है, 21 दिनों के भीतर टैरिफ लगाया जाएगा. 

मैक्सिको बोला हमारे पास है खास प्लान

वहीं, मैक्सिको की तरफ से कहा गया कि अगर अमेरिका उस पर अधिक टैरिफ लगाता है तो उसके पास बैकअप प्लान भी है. मैक्सिको राष्ट्रपति क्लाउडिया शैनबॉम ने कहा "हमारे पास प्लान B, C, D हैं," 

चीनी वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, अतिरिक्त टैरिफ 10 मार्च से लागू होंगे. चीन ने 25 अमेरिकी कंपनियों पर निर्यात और निवेश प्रतिबंध भी लगाए हैं.