menu-icon
India Daily

ड्रैगन ने अमेरिका के सामने टेके घुटने! बोला- भारत से मंगाएंगे अधिक सामान, क्या इंडिया बनेगा किंग मेकर?

China Reaction on America Tariff: अमेरिकी टैरिफ के आगे चीन पस्त होता दिख रहा है. उसने साफ कह दिया है कि वह भारत से अधिक से अधिक सामान आयात करेगा. यानी यहां पर इंडिया की किंग मेकर की भूमिका में आएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
China Ready To Buy More Goods From India US Donald Trump Tariffs effect
Courtesy: Social Media

China Reaction on America Tariff: चीन ने कहा है कि वह भारत से अधिक उत्पादों का आयात करने के लिए तैयार है और अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ के बाद व्यापार सहयोग को मजबूत करने का इच्छुक है. बीजिंग के राजदूत, Xu Feihong ने भारतीय व्यवसायों से चीन के विकास के लाभों को साझा करने की अपील की है.

चीन के राजदूत Xu Feihong ने भारतीय समाचार पत्र 'ग्लोबल टाइम्स' से एक साक्षात्कार में कहा, “हम भारतीय पक्ष के साथ व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करने के लिए तैयार हैं और भारतीय उत्पादों को चीन के बाजार में लाने के लिए हम खुले हैं.” उन्होंने आगे कहा, “हम भारतीय कंपनियों का स्वागत करते हैं कि वे हिमालय पार करें और चीन में सहयोग के नए अवसरों को तलाशें, ताकि चीन के विकास के लाभों को साझा किया जा सके.”

चीन के विकास से भारत को लाभ

राजदूत ने यह भी उम्मीद जताई कि भारत अपनी कंपनियों के लिए एक पारदर्शी और निष्पक्ष व्यापार वातावरण तैयार करेगा. उनका कहना था कि चीन भारत के साथ अपने व्यापारिक रिश्तों को और मजबूत करने के लिए तैयार है, और इस साझेदारी से दोनों देशों को फायदा हो सकता है.

अमेरिकी टैरिफ का प्रभाव

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने "लिबरेशन डे" टैरिफ की घोषणा की थी, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों के लिए नई दिशा तय की गई है. ट्रम्प का कहना था कि ये टैरिफ अमेरिका को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगाए जा रहे हैं. उनका उद्देश्य था कि अमेरिकी कंपनियां एक नए "स्वर्ण युग" में प्रवेश करें, जिससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था को फायदा हो.

चीन का स्पष्ट संदेश

चीन ने इन टैरिफों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अमेरिका को जल्द से जल्द संवाद और सहयोग के रास्ते पर लौटना चाहिए. हालांकि, चीन ने यह भी कहा कि यदि अमेरिका को युद्ध की जरूरत है, तो चाहे वह टैरिफ युद्ध हो या व्यापार युद्ध, चीन इसके लिए तैयार है और अंतिम तक लड़ेगा.