China Reacts On Karachi Blast: चीन ने सोमवार को दक्षिणी पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट के बाहर हुए जोरदार धमाके की निंदा की जिसमें उसके दो नागरिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया. चीन ने पाकिस्तान सरकार से अपराधियों को कड़ी सज़ा देने की अपील की. पाकिस्तान में चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास ने एक बयान में पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी.
बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान में चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास ने तत्काल एक आपातकालीन योजना शुरू की है, जिसमें पाकिस्तानी पक्ष से हमले की गहन जांच करने, अपराधियों को कड़ी सजा देने और पाकिस्तान में चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का अनुरोध किया गया है. ये पाकिस्तान में चीनी नागरिकों, उद्यमों और परियोजनाओं को सतर्क रहने, सुरक्षा स्थिति पर पूरा ध्यान देने, सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और सुरक्षा सावधानी बरतने के लिए हर संभव प्रयास करने की याद दिलाता है.
चीनी दूतावास ने धमाके को एक 'आतंकवादी हमला' करार दिया और पीड़ितों की मौत पर संवेदना भी व्यक्त की. चीनी दूतावास की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, दोनों देशों के निर्दोष पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों तथा उनके परिवारों के प्रति सच्ची सहानुभूति व्यक्त करते हैं. साथ ही पाकिस्तानी पक्ष के साथ मिलकर इसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
चीनी दूतावास के बयान के अनुसार, ये घटना रविवार रात को हुई जब पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे काफिले पर कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हमला किया गया. हमले में कुछ अन्य पाकिस्तानी नागरिक भी घायल हुए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरों में कारों में आग की लपटें और घटनास्थल से धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दे रहा है.
प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी यानी (बीएलए) ने आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली. सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विस्फोट एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण हुआ, जिसमें एक विदेशी भी घायल हो गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर भर के निवासियों ने विस्फोट की आवाज सुनी और इलाके से धुएं का गुबार उठता देखा.
विस्फोट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं टीवी फुटेज में इलाके से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. साथ ही विस्फोट स्थल के पास सड़क पर बड़ी आग भी दिखाई दी. विस्फोट की आवाज शहर के विभिन्न हिस्सों में सुनी गई, जिसमें उत्तरी नजीमाबाद और करीमाबाद भी शामिल है.
इस वर्ष मार्च की शुरुआत में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किये गए विस्फोट में पांच चीनी नागरिक और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. यह घटना तब हुई जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन से चीनी इंजीनियरों के काफिले को टक्कर मार दी, जो इस्लामाबाद से दासू स्थित अपने शिविर की ओर जा रहे थे.