ताइवान में चीन विरोधी सरकार के गठन पर भड़का ड्रैगन, जानें क्या कहा 

China Reaction On Taiwan President Election: ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में चीन द्वारा लगातार विरोध के बाद भी वहां की जनता ने सत्ताधारी दल की दोबारा सत्ता में वापसी कराई है. इस दौरान शीर्ष राजनयिक ने रविवार को ताइवान को कड़ी सजा देने की बात कही है. 

China Reaction On Taiwan President Election: ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में चीन द्वारा लगातार विरोध के बाद भी वहां की जनता ने सत्ताधारी दल की दोबारा सत्ता में वापसी कराई है. सत्ताधारी दल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (DPP) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विलियम लाई चिंग-ते ने चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. इस दौरान चीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. चीन के शीर्ष राजनयिक ने रविवार को ताइवान को कड़ी सजा देने की बात कही है. 


कठोर कदम उठाने की दी चेतावनी 

चीन के राजनयिक ने कहा कि ताइवान बीजिंग की आपत्तियों को खारिज करने और उनके राष्ट्रपति द्वारा ताइवानी स्वतंत्रता के विषय में किसी भी निर्णय लेने पर कठोर कदम उठाने की चेतावनी दी है. आपको बता दें कि चीन के बार-बार विरोध के बाद भी ताइवान के मतदाताओं ने चीन विरोधी सरकार की सत्ता में फिर से वापसी कराई है. चीन के विरोध के बाद भी ऐसे नेता की जीत हुई है जो कम्युनिस्ट पार्टी का धुर विरोधी है. 

नतीजें चाहें जो भी लेकिन ताइवान चीन का हिस्सा 

चीनी राजनियक वांग यी ने कहा कि चुनाव के नतीजे चाहें जो भी हों लेकिन इस तथ्य को बदला नहीं जा सकता कि चीन केवल एक है और ताइवान उसका हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा कि ताइवान कभी भी स्वतंत्र देश नहीं रहा है न यह पहले था और न यह भविष्य में होगा. वांग ने आगे कहा कि चीन राष्ट्र के मौलिक हितों को नुकसान पहुंचने पर चीन कठोर कदम उठाने को स्वतंत्र होगा. 

विरोधी सरकार और बौखलाया चीन

ताइवान की संप्रभुता के समर्थक विलियन लाई की चुनाव में जीत के बाद चीन की बौखलाहट सामने आ रही है. उसके राजनयिक वांग यी ने कहा कि अगर ताइवान की स्वतंत्रता के प्रयास करने के बारे में कोई सोचता है, तो वे चीन के क्षेत्र को विभाजित करने की कोशिश करेंगे, और निश्चित रूप से इतिहास और कानून दोनों द्वारा कठोर दंड दिया जाएगा.