'ज्वालामुखी से खेल रहा है US', अमेरिका ने ताइवान को दी सैन्य मदद तो बौखला गया ड्रैगन, महाशक्ति को दे डाली भयंकर धमकी
China objects to USA military aid to Taiwan: अमेरिका ने ताइवान को 571.3 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता देने की मंजूरी दी. इस कदम से चीन बौखला गया है. उसने विरोध करते हुए कहा है कि US आग से खेल रहा है.
China objects to USA military aid to Taiwan: चीन ने रविवार को अमेरिका को ताइवान को सैन्य मदद देने को लेकर चेतावनी दी. बाइडेन प्रशासन ने ताइवान 571.3 मिलियन डॉलन की सैन्य सहायता की मंजूरी दी. इस सैन्य मदद को लेकर चीन बौखलाया हुआ है.
अमेरिकी को अगाह करते हुए चीन ने कहा कि US आग से खेल रहे हैं. ड्रैगन को लग रहा है कि यूएस द्वारा दी जा रही सैन्य मदद का इस्तेमाल ताइवन चीन के खिलाफ कर सकता है. इसीलिए उनसे अमेरिका को खुली चेतावनी दी है.
बाइडेन प्रशासन ने शनिवार को ताइवान के सैन्य विभाग को हथियार और ट्रेनिंग के लिए सहायता देने की मंजूरी दी. इसके साथ ही यह भी डिफेंस डिपार्टमेंट ने बताया कि 295 मिलियन डॉलक की सैन्य सामाग्री खरीदने की मंजूरी दी. हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस सैन्य मदद के बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ां जारी नहीं किया है.
अमेरिका से बौखलाए चीन ने क्या कहा?
चीनी के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया कि अमेरिका, ताइवान को सैन्य सहायता देना बंद करे. यह एक खतरनाक कदम हो सकता है. यह ताइवन की शांति और स्थिरिता के लिए खतरा हो सकता है.
चीनी विदेश मंत्रलाय ने अपन बयान में कहा, "अमेरिका का यह कदम चीन की संप्रभुता और सुरक्षा का उल्लंघन करता है. चीन इस कदम का विरोध करता है."
चीन ने अमेरिका के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. चीन लोकतांत्रिक रूप से शासित ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है, लेकिन ताइपे की सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया है.
कूटनीतिक रूप से, अमेरिका ताइवान को मान्यता नहीं देता है, लेकिन US ताइपे का सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता है.
ताइवान 23 मिलियन लोगों का एक लोकतांत्रिक आईलैंड हैं. चीन सरकार ताइवान को अपना इलाका बताती है और इसे कंट्रोल करने की कोशिश करती है. अमेरिका द्वारा ताइवान को इसलिए सहायता दी जा रही है ताकि वह खुद को चीनी हमलों से बचा सके.
571 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता सितंबर के अंत में इसी उद्देश्य के लिए बिडेन द्वारा 567 मिलियन डॉलर के प्राधिकरण के अतिरिक्त है. सैन्य बिक्री में लगभग 300 सामरिक रेडियो सिस्टम के लिए 265 मिलियन डॉलर और 16 गन माउंट के लिए 30 मिलियन डॉलर शामिल हैं.
ताइवान के विदेश मंत्रालय ने दोनों बिक्री की मंजूरी का स्वागत करते हुए कहा कि इसने अमेरिकी सरकार की हमारी रक्षा के लिए प्रतिबद्धता की पुष्टि की है.
Also Read
- Turkey Helicopter Crash: तुर्की में हॉस्पिटल से टकराया हेलीकॉप्टर, उड़े परखच्चे, डॉक्टर समेत 4 की दर्दनाक मौत; देखें खौफनाक Video
- PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी की कुवैत यात्रा से जुड़े 10 महत्वपूर्ण प्वाइंट्स, कई समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर
- अमेरिका ने अपने ही F-18 विमान पर किया प्रहार, धुआं-धुआं हुआ आसमान, फिर भी जिंदा बच गए दोनों पायलट